Published : Jun 26, 2025, 09:02 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 09:12 PM IST
आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने पहले हफ्ते में ₹87 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। क्या ये आमिर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनेगी? जानने के लिए पढ़ें।
आमिर खान स्टारर सितारे ज़मीन पर ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपने पहले 6 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। ₹ 82.40 करोड़ रुपए कमाए हैं। यहां सातवें दिन और एक हफ्ते की कुल कमाई का ब्यौरा आपके साथ शेयर कर रहे हैं ।
27
अब तक, सितारे ज़मीन पर ने सभी भाषाओं में अपने सातवें दिन भारत में लगभग ₹ ₹ 5.41 Cr ** की कमाई की है। वर्किंग डे केबावजूद फिल्म ने ऐवरेज कलेक्शन किया है।
37
सितारे जमीन पर की एक हफ्ते की कुल कमाई खबर लिखे जाने तक Total ₹ ₹ 87.81 Cr है। 27 जून की सुबह इसकी फाइनल अपडेट प्राप्त होगी।
सितारे जमीन पर ने आमिर खान की इसी फ्रेंचाइजी की प्रीक्वल तारे जमीन पर की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया है। तारे जमीन पर की कुल कमाई ₹ 62.95 Cr है। वहीं सितारे जमीन पर ने अपने रिलीज के सात दिनों में ₹ 87.81 Cr कलेक्शन किया है।
57
सितारे ज़मीन पर की गुरुवार, 26 जून, 2025 को कुल 12.59% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। सुबह के शो: 8.22%, दोपहर के शो: 13.56%, शाम के शो: 15.99%, रात के शो की ऑक्यूपेंसी 27 जून की सुबह प्राप्त होगी।
67
सितारे जमीन पर फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है। आमिर खान प्रोडक्शंस ने इसका निर्माण किया है।
77
सितारे ज़मीन पर में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख, बृजेंद्र काला और डॉली अहलूवालिया लीड रोल में हैं।