Published : Jun 14, 2025, 01:02 PM ISTUpdated : Jun 14, 2025, 01:05 PM IST
आमिर खान ने 'तारे ज़मीन पर' के लिए अनोखी रिलीज़ स्ट्रेटजी अपनाई है। फिल्म के राइट्स वापस खरीदने के लिए उन्होंने 30 करोड़ खर्च किए हैं और अब सीधे सिनेमाघरों में रिलीज़ करेंगे। ओटीटी राइट्स भी नहीं बेचे गए हैं।
आमिर खान और उनकी कंपनी ने सितारे ज़मीन पर के लिए रिलीज़ के लिए एक नई स्ट्रेटजी बनाई है। उन्हें भरोसा है कि ये एक गेम चेंजर कदम हो सकता है।
28
दरअसल Sitaare Zameen Par के राइट्स स्टूडियो से वापस खरीदने के लिए आमिर खान ने 30 करोड़ रुपये खर्च किए, वे यह फिक्स करना चाहते हैं कि उनकी इस जोखिम का बेहतर रिटर्न मिले।
38
आमिर खान ने पहले पुराने ढर्रे पर चलते हुए डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए अपनी मूवी को भारत में 1000-1500 स्क्रीन पर प्रदर्शित करने की प्लानिंग की थी। हालांकि रिलीज से ठीक पहले आमिर खान ने अपनी स्ट्रेटजी बदल दी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिंगल स्क्रीन ऑनर और non-national मल्टीप्लेक्स ऑनर ने 20 जून से अपने सिनेमाघरों में सितारे ज़मीन पर की स्क्रीनिंग करने की इच्छा जताते हुए सीधे आमिर खान प्रोडक्शन कंपनी से कॉन्टेक्ट किया था। दरअसल मालिकों को भरोसा है कि आमिर खान बेहतरीन कंटेंट लेकर दर्शकों के बीच आएंगे। यदि ऐसा हुआ तो इस मूवी को 3000 से 3500 स्क्रीन तक मिल जाएंगी।
58
'सितारे ज़मीन पर" के लिए आमिर के पास कई प्रपोजल के बावजूद उन्होंने इसे किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर ओटीटी राइट्स नहीं बेचकर एक गेम-चेंजर कदम उठाने की कोशिश की है। वह इसे सिनेमाघरों तक ही सीमित रखना चाहते हैं।
68
वहीं 'सितारे ज़मीन पर" को शुरू में सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया गया था, हालांकि स्टूडियो 'इसे केवल थिएटर में रिलीज किए जाने को लेकर संशय में था। इसके बाद आमिर खान ने फिल्म पर पूरा कंट्रोल हासिल करने के लिए उन्हें फुल पेमेंट कर दी।
78
मीडिया में ये चर्चा है कि आमिर ने सोनी पिक्चर्स स्टूडियो से फिल्म को बाहर निकालने के लिए 30 करोड़ रुपये का पेमेंट किया, अब सारे डिजिटल राइट्स उनके पास है। ये एक गेम-चेंजिंग कदम हो सकता है।
88
'सितारे ज़मीन पर" की एडवांस बुकिंग मंगलवार को शुरू होने की उम्मीद है, फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं, इसका डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना ने किया है।