कब रिलीज होगी आमिर खान की अगली फिल्म, सुपरस्टार ने खुद कर दिया खुलासा

Published : Jan 27, 2025, 04:26 PM IST
Aamir Khan New Upcoming Movie

सार

आमिर खान ने वड़ोदरा में अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ डेट का खुलासा किया। फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी और इसमें जेनेलिया डिसूज़ा भी नज़र आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर लीड एक्टर सुपरस्टार आमिर खान की बड़े पर्दे पर वापसी का उनके चाहने वाले 3 साल से इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' है और ऐसा लगता है कि इस फिल्म की रिलीज के लिए अभी दर्शकों को कुछ महीनों का इंतज़ार और करना होगा। खुद आमिर ने एक हालिया बातचीत के दौरान फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट शेयर की है। साथ ही यह भी बताया कि दर्शक इस फिल्म को कबसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे। दरअसल, रविवार को आमिर खान वड़ोदरा में थे, जहां उन्होंने गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया और वे दर्शकों से रूबरू भी हुए।

आमिर खान ने दी अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' पर अपडेट

आमिर खान ने ऑडियंस से अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में बात करते हुए कहा, "'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' है और उस फिल्म (तारे ज़मीन पर) का क्लाइकेक्स वड़ोदरा में शूट हुआ है।" आमिर ने आगे कहा, "बतौर लीड एक्टर मेरी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' है। हम इसे इसी साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एंटरटेनिंग फिल्म है। मुझे कहानी पसंद आई है और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।"

यह भी पढ़ें :एक फिल्म में दिखेंगे तीनों खान सुपरस्टार, आमिर ने किया बड़ा खुलासा!

आमिर खान को याद आया अपना गुजरात कनेक्शन

आमिर खान ने इस दौरान गुजरात से अपने कनेक्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा था तो मेरे पिता (ताहिर हुसैन) की फ़िल्में गुजरात में शूट हुई थीं। मैं उस वक्त बेहद छोटा था, इसलिए यहां आता था। आज वे सभी यादें ताजा हो गई हैं।"

यह भी पढ़ें : जब आमिर खान ने बताया- शाहरुख़ खान आखिर क्यों करते उनके साथ काम?

आमिर खान की अपकमिंग फ़िल्में

आमिर खान के साथ 'सितारे ज़मीन पर' में जेनेलिया डिसूजा भी नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना कर रहे हैं। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इससे पहले आमिर खान रजनीकांत स्टारर तमिल फिल्म 'कुली' में अहम् किरदार में नज़र आएंगे। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी। आमिर खान पिछली बार लीड एक्टर के तौर पर 'लाल सिंह चड्ढा' में नज़र आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल की पहली सोशल मीडिया पोस्ट, पापा को याद कर हुए इमोशनल
'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड