कुश्तीपटू विनेश फोगट के साथ अभिनेता आमिर खान ने वीडियो कॉल पर बात की है, जिससे अब चर्चाओं का बाजार गर्म है। आखिर क्या है मामला?
100 ग्राम वजन की वजह से ओलंपिक्स के फाइनल में जगह बनाने से चूकने वालीं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट इन दिनों शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन में शामिल हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून की मांग को लेकर किसानों का ये आंदोलन 200 दिनों से भी ज्यादा समय से जारी है। विनेश इसमें शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने विनेश को फोन किया, जिससे अब बी-टाउन में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
इसकी वजह ये है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान क्या 'दंगल-2' फिल्म बना रहे हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि आमिर खान ने 'दंगल-1' बनाई थी। ये एक सच्ची घटना पर आधारित और पहलवानों पर केंद्रित फिल्म थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब इसके सीक्वल के तौर पर 'दंगल-2' बनने की चर्चा जोरों पर है। अभिनेता आमिर खान द्वारा विनेश फोगट को कॉल करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में विनेश, आमिर खान को देखकर भावुक होती नजर आ रही हैं।
हालांकि, आमिर खान ने क्या बात की, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक, फाइनल राउंड तक पहुंचने वाले मुकाबले के लिए अभिनेता ने विनेश को बधाई दी है। इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि आमिर ने विनेश के खेल के प्रति समर्पण और फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए वजन कम करने की उनकी कोशिशों की सराहना की है। पर इसी बीच 'दंगल 2' की चर्चा तेज हो गई है। अगर ये बात सही निकली तो माना जा रहा है कि आमिर खान एक बार फिर कुश्ती पर आधारित फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे।
वहीं दूसरी ओर, विनेश किसानों के आंदोलन में शामिल हुईं। वहां उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि किसानों को धरने पर बैठे 200 दिन हो गए हैं। ये देखकर बहुत दुख होता है। ये सब इस देश के नागरिक हैं। किसान इस देश को चला रहे हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है। एथलीट भी अगर वो हमें खाना नहीं देंगे तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।