Ajay Devgn Vs Aamir Khan: नेट वर्थ में 1200 CR+ का अंतर, किसने दीं ज्यादा 100 करोड़ी मूवीज

Published : Jul 16, 2025, 03:48 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 03:58 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' को पीछे छोड़ दिया है। अब यह 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म है। देखें तुलनात्मक नज़र से आमिर खान और अजय देवगन का करियर...

PREV
18

सितारे ज़मीन पर Vs रेड 2

इस साल आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' आई, जिसने वर्ल्ड वाइड 256 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया। वहीं, अजय देवगन की भी लीड एक्टर के तौर पर अब तक एक ही फिल्म 'रेड 2' आई है, जिसकी दुनियाभर में कमाई 242.57 करोड़ रुपए से ज्यादा हुई थी।

यह भी पढ़ें : Raid 2 को पछाड़ 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'सितारे ज़मीन पर', देखें टॉप 5 की लिस्ट

28

आमिर खान या अजय देवगन ज्यादा 100 करोड़ी फ़िल्में किसके पास?

अगर सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन इस मामले में आमिर खान पर बहुत भारी हैं। क्योंकि उनकी 16 फ़िल्में अब तक इस क्लब में आ चुकी हैं। जबकि आमिर की सिर्फ 7 फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं।

38

आमिर खान और अजय देवगन की 100 करोड़ी फ़िल्में

आमिर खान की 'दंगल', 'पीके', 'धूम 3', '3 इडियट्स', 'सितारे ज़मीन पर', 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' और 'गजनी' 100 करोड़ क्लब में हैं। वहीं अजय देवगन की 'तान्हाजी', 'सिंघम अगेन', 'दृश्यम 2', 'गोलमाल अगेन', 'रेड 2', 'टोटल धमाल', 'शैतान', 'सिंघम रिटर्न्स', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'गोलमाल 3', 'सन ऑफ़ सरदार', 'दे दे प्यार दे', 'रेड', 'बोल बच्चन', 'शिवाय' और 'सिंघम' ने इस क्लब में एंट्री की है।

यह भी पढ़ें : 2025 में इन 10 फिल्मों का सबको बेसब्री से इंतज़ार, नं. 1 पर 'वॉर 2' या 'द राजा साब' नहीं

48

अजय देवगन और आमिर खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म

अजय देवगन के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' है, जो 2020 में रिलीज हुई थी। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने भारत में 279.55 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, आमिर खान की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' है। 2016 में आई इस ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का भारत में कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपए रहा था।

58

अजय देवगन Vs आमिर खान की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते हैं, बल्कि वे इसके मुनाफे में हिस्सेदारी मांगते हैं। इसके चलते मेकर्स पर उनकी फीस का बोझ नहीं पड़ता है। वहीं , अजय देवगन के बारे में बताया जाता है कि वे छोटे बजट की फिल्मों के लिए 20 करोड़ रुपए और बड़े बजट की मूवीज के लिए 40 करोड़ रुपए का मेहनताना लेते हैं।

68

अजय देवगन Vs आमिर खान की नेट वर्थ

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, अजय देवगन के पास लगभग 427 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि इस मामले में आमिर उनसे चार जुना से ज्यादा नेट वर्थ पर खड़े हैं। बताया जाता है कि उनके 1862 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है।

78

आमिर खान Vs अजय देवगन की उम्र

आमिर खान 60 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था। वहीं अजय देवगन उम्र में आमिर से 4 साल छोटे हैं। 2 अप्रैल 1969 को पैदा हुए अजय देवगन 56 साल की उम्र पार कर चुके हैं।

88

अजय देवगन Vs आमिर खान : अपकमिंग मूवीज

अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में 'सन और सरदार 2', 'दे दे प्यार दे 2', 'रेंजर' और 'धमाल 4' शामिल हैं। वहीं, आमिर खान को आगे 'कुली', 'लाहौर 1947', राजू हिरानी की 'दादा साहब फाल्के', प्रीतम प्यारे', 'एक दिन', 'हैप्पी पटेल : खतरनाक जासूस' और लोकेश कनगराज की अगली फिल्म में देखा जाएगा।

Read more Photos on

Recommended Stories