IMDB ने 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है। 'कुली' दूसरे नंबर पर है, लेकिन 'वॉर 2' सातवें स्थान पर है। पहला स्थान 'जूनियर' फिल्म ने हासिल किया है।

देशभर में हर साल कई फ़िल्में रिलीज होती हैं और कुछ ऐसी होती हैं, जिनका सभी को बेसब्री से इंतज़ार होता है। 2025 में भी ऐसी कई फ़िल्में हैं, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं और दर्शक उनका बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। इंटरनेट मूवी डेटाबेस या IMDB ने इस साल की ऐसी ही 10 फिल्मों की लिस्ट जारी है, जिनका ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार है। वेबसाइट ने यह जानकारी रियल टाइम पॉपुलैरिटी के आधार पर शेयर की है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर 2' या प्रभास स्टारर 'द राजा साब' पहले नंबर पर नहीं है।

'कुली' और 'वॉर 2' में कौन मार रहा बाजी

इस साल सबसे बड़ा क्लैश 14 अगस्त को देखने को मिलेगा। रजनीकांत स्टारर 'कुली' और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' दोनों इस तारीख को रिलीज हो रही हैं। दोनों एक्शन ड्रामा है। रजनीकांत की फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं और ऋतिक रोशन की फिल्म के निर्देशन अयान मुखर्जी हैं। अब सवाल यह उठता है कि दोनों फिल्मों में से सबसे ज्यादा इंतज़ार दर्शकों को किसका है? तो इस मामले में 'कुली' 'वॉर 2' पर भारी पड़ रही है। 'कुली' को 12.9 फीसदी वोट मिले हैं और IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह इस साल की दूसरी मोस्ट अवैटेड फिल्म है।

यह भी पढ़ें : Ramayana में रणबीर कपूर को क्यों मिला राम का रोल? कास्टिंग डायरेक्टर का खुलासा वायरल

'वॉर 2' मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट में किस नं. पर?

रिपोर्ट के मुताबिक़, YRF की स्पाय एक्शन ड्रामा 'वॉर 2' सातवीं मोस्ट अवैटेड फिल्म है। इस फिल्म के लिए सिर्फ 7.7 फीसदी वोट मिले हैं। यानी कि इस फिल्म से ऊपर 'कुली' के अलावा 6 और फ़िल्में हैं, जिनका बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।

2025 मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट में नं. 1 पर कौन?

इसी रिपोर्ट की मानें तो लाइव डाटा के मुताबिक़ मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट में नं. 1 पर 'जूनियर' है। इस फिल्म का निर्देशन राधाकृष्ण रेड्डी ने किया है। फिल्म में कीर्ति रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा देशमुख की अहम् भूमिका है।

यह भी पढ़ें : Udaipur Files: कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी मूवी में150 कट, SC ने दिए ये निर्देश

ये हैं वो 10 फ़िल्में, जिनका सबको बेसब्री से इंतज़ार

फिल्मवोट प्रतिशत
जूनियर20.8%
कुली12.9%
आंखों की गुस्ताखियां12.7%
सैयारा12.5%
ओहो एंथन बेबी9.8%
किंगडम9.7%
वॉर 27.7%
मालिक5.5%
हरी हर वीरा मल्लू4.3%
आप जैसा कोई4.2%

नोट : यह लिस्ट रियल टाइम पॉपुलैरिटी के आधार पर दी गई है।

जुलाई से दिसंबर के बीच 'कुली' का नं. 1 पर कब्ज़ा

इसी वेबसाइट ने एक अन्य सर्वे में जनवरी से जुलाई के बीच लगातार सबसे पॉपुलर रहे फिल्म टाइटल्स के आधार पर जुलाई से दिसंबर के बीच की भी मोस्ट अवैटेड फिल्मों की लिस्ट दी है। यह लिस्ट IMDB पर हर महीने आने वाले 250 मिलियन से ज्यादा विजिटर्स के पेज व्यू के आधार पर दी गई है। लिस्ट में नं. 1 पर 'कुली' है।खास बात यह है कि 'जूनियर' इस लिस्ट में भी नहीं है। नीचे देखें लिस्ट...

1. कुली

2.वॉर 2

3. राजा साब

4. आंखों की गुस्ताखियां

5, सैयारा

6. बागी 4

7. सन ऑफ़ सरदार 2

8. हृदयपूर्वम्

9. महावतार नरसिम्हा

10. अल्फा