सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। फिल्म के मेकर्स को बड़ी राहत मिली है, लेकिन विवाद अभी भी जारी है।
राजस्थान के उदयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल साहू हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज अनुमति दे दी है। कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने की मांग की गई थी। बुधवार को कोर्ट के इस फैसले ने फिल्म के मेकर्स को बड़ी राहत दी है। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जॉयमाल्या बागची की बेंच ने रिलीज पर बैन वाली याचिका को खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा, "फिल्म को रिलीज होने दीजिए।" इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता से कहा कि वे इस मामले को ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद कोर्ट खुलने पर रेगुलर बेंच के सामने फिर से उठाएं।
किसने की थी 'उदयपुर फाइल्स' पर बैन की मांग
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर बैन के लिए याचिका मोहम्मद जावेद ने लगाई थी, जो कन्हैया लाल हत्याकांड का आरोपी नं. 8 है। याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि फिल्म की रिलीज के चलते इस मामले में जारी मुक़दमे पर गलत असर पड़ सकता है और निष्पक्ष सुनवाई का उनका अधिकार प्रभावित हो सकता है। उसने कोर्ट के सामने यह दलील भी दी कि फिल्म का ट्रेलर और इसके प्रमोशन के लिए इस्तेमाल हो रही सामग्री सांप्रदायिक रूप से उकसाने वाली लग रही है। उसने यह दावा भी किया कि फिल्म में कोर्ट के फैसले से पहले ही आरोपी को दोषी दिखाया गया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखने के निर्देश
इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को निर्देश दिए हैं कि वे रिलीज से पहले उन याचिकाकर्ताओं के लिए 'उदयपुर फाइल्स' की स्क्रीनिंग रखें, जो इसके बैन की मांग कर रहे हैं। चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अंश दयाल की डिविजन बेंच ने बुधवार को इस मामले में निर्माताओं को निर्देश दिए हैं। गुरुवार (10 जुलाई) को कोर्ट इस मामले में फिर से सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट में याचिका मौलाना अरशद मदनी और पत्रकार प्रशांत टंडन ने दायर की है। उनका दावा है कि यह फिल्म नफरत को बढ़ावा देती है और समुदाय विशेष को निशाना बनाती है।
'उदयपुर फाइल्स' में कितने कट लगाए गए?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'उदयपुर फाइल्स' में एक-दो नहीं, बल्कि 150 कट लगाए हैं। इसके साथ ही इसे 11 जुलाई को रिलीज की अनुमति दे दी है। CBFC के कहना है कि उन्होंने फिल्म से वह पोर्शन हटा दिया है, जिसकी वजह से इसे बैन करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स से यह फिल्म इसका विरोध करने वाले लोगों को दिखाने के लिए भी कहा है।
उदयपुर फाइल्स के बारे में
'उदयपुर फाइल्स' का निर्माण अमित जानी ने किया है। भरत एस. श्रीनेत ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत, कांची सिंह, मुश्ताक खान, एहसान खान, पुनीत वशिष्ठ, मनोज बख्शी, गगनदीप सिंह, संदीप बोस, नरेश गोसाईं, उदय उतरोलिया और रोहित चौधरी जैसे कलाकारों ने अहम् किरदार निभाए हैं।
