क्या वाकई फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह रहे हैं आमिर खान?

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के अपने इरादे का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि वह खुद को सुंदर नहीं मानते और शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन को असली सितारे मानते हैं।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' की सफलता से बेहद खुश हैं। महज चार करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सैकड़ों करोड़ के बजट में बनी और एक्शन से भरपूर 'एनिमल' जैसी फिल्मों को भी 'लापता लेडीज' ने पीछे छोड़ दिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने भी इसकी कोर्ट में स्क्रीनिंग करवाई थी। लेकिन आमिर खान को यह सफलता अपनी फिल्मों में नसीब नहीं हो रही है। उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। इसी वजह से आमिर ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाने का फैसला किया है!

जी हां, आमिर खान ने खुद इस बात का खुलासा किया है। सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर ने यह बात कही। इस दौरान वह भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी आ गए। वीडियो में आमिर बॉलीवुड छोड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं। रिया चक्रवर्ती ने आमिर से पूछा कि जब आप खुद को आईने में देखते हैं तो आपको कितना सुंदर लगता है? इस पर आमिर ने कहा कि वह खुद को सुंदर नहीं मानते। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन असली सितारे हैं।

Latest Videos


2018 से आमिर को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं। फिलहाल उनकी अगली फिल्म 'सितारे जमीं पर' पर सबकी निगाहें टिकी हैं। खबरें थीं कि इसके बाद आमिर एक साउथ फिल्म में नजर आएंगे। लेकिन अब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रिया ने अपने पॉडकास्ट के इस एपिसोड का एक क्लिप शेयर किया है। इसमें आमिर कहते हैं कि उन्हें अब फिल्मों से दूर रहने की जरूरत है। रिया के पूछने पर कि क्या वह मजाक कर रहे हैं, आमिर ने कहा कि वह गंभीर हैं। इस क्लिप के वायरल होने के बाद से ही आमिर के फैंस निराश हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब जब वह वापसी करना चाहती हैं तो उन्हें काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन्होंने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है। उनके पॉडकास्ट की पहली गेस्ट सुष्मिता सेन थीं। अब आमिर खान उनके पॉडकास्ट में नजर आएंगे। हाल ही में आमिर और रिया को साथ में स्पॉट किया गया था। रिया ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh