
Aashiq Pushtaini New Hindi Song: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई जोड़ी ने धमाल मचा दिया है। एशान मसीह और ज़ैनब दिपन्निता पात्रा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने यूट्यूब के दर्शकों को मुरीद बना लिया है। 2 घंटे में गाने को 10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। संजय बेडिया गिरगांवकर द्वारा प्रोड्यूस सॉन्ग ‘आशिक पुश्तैनी’ रिलीज़ होते ही लोगों की ज़ुबांन पर चढ़ गया है। इसे बेडिया फिल्म म्यूजिक के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस की मेलोडी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
गाने की भव्य शूट लोकेशन, स्टाइलिश प्रेजेंटेशन और शानदार धुन ने बेहद अट्रेक्टिव बना दिया है। वहीं, एशान मसीह ग्लैमरस अंदाज में दिखी हैं, वहीं ज़ैनब दिपन्निता पात्रा का फिजिक और स्टाइल फैंस को अट्रेक्ट कर रही है। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही है। वहीं गाने में कपल के बीच नोंकझोंक, लड़ाई फिऱ ब्रेकअप और अंत में फिर पैचअप की कहानी दिखाई गई है। जो बेहद शानदार दृश्य पेश करती है।
‘आशिक पुश्तैनी’ गाने को अरुण देव यादव ने आवाज़ दी है, इसके बोल और संगीत दोनों को संजय चतुर्वेदी ने संवारा है। वीडियो का डायरेक्शन मुनीश कल्याण ने किया है जबकि बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के लिए राहुल अरोड़ा तारीफ के पात्र हैं।
इतने कम समय में ग्रेंड सक्सेस को लेकर निर्माता संजय बेडिया गिरगांवकर ने बेहद खुशी जताई और कहा— “यह सिर्फ एक सॉन्ग नहीं बल्कि हमारी मेहनत और जुनून का नतीजा है। दर्शकों से इतने बड़े लेवल पर रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं थी। हलांकि ये तो बस शुरुआत है, आगे भी हम ऐसे यादगार गाने लेकर आएंगे।”
“आशिक पुश्तैनी” यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग सॉन्ग बन गया है। इसे Bedia Film Music चैनल पर रिलीज किया गया है। दर्शक इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं। भले ही दोनों स्टार नामचीन नहीं हैं, लेकिन इसका म्यूजिक, गाना, शानदर लोकेशन ने आशिक पुश्तैनी को एकदम डिफरेंट और खास बना दिया है।