PHOTOS: आशिकी फेम अनु अग्रवाल को 54 साल की उम्र में हुआ प्यार, शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात

90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के गाने आज भी लोगों के दिलोदिमाग पर छाए हुए हैं। इस फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि वो इन दिनों एक शख्स के प्यार में हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Feb 15, 2023 9:08 AM IST

19

54 साल की अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि वो इन दिनों किसी के प्यार में हैं। अनु ने बताया कि मेरी लाइफ में एक शख्स है, लेकिन वो उसका नाम सीक्रेट ही रखना चाहती हैं। 

29

अनु अग्रवाल के मुताबिक, ये वही लड़का है जिसके साथ वो 90 के दशक में रिलेशनशिप में थीं। अनु ने ये भी बताया कि वो इस शख्स के साथ लिव-इन में भी रह चुकी हैं। लेकिन अब उनका रिलेशन पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है।

39

हालांकि, आशिकी की एक्ट्रेस ने हिंट देते हुए ये जरूर कहा कि वो इन दिनों जिस लड़के को डेट कर रही हैं, वो न तो बॉलीवुड से है और ना ही इंडिया में रहता है। इससे ये तो साफ हो गया कि वो शख्स कोई NRI है। 

49

इंटरव्यू के दौरान जब अनु अग्रवाल से शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो शादी में यकीन नहीं करतीं। वहीं शादी को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता कि हम कभी शादी कर सकते हैं।

59

11 जनवरी, 1969 को दिल्ली में जन्मी अनु अग्रवाल को 'आशिकी' से नेम और फेम दोनों मिला। इसमें उनके अपोडिट लीड रोल में राहुल रॉय थे। आशिकी के बाद अनु अग्रवाल किंग अंकल और खलनायिका जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनका करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका।

69

अनु अग्रवाल ने आखिरी बार 1996 में आई फिल्म 'रिटर्न ऑफ ज्वेलथीफ' में काम किया था। इसमें उनके साथ देव आनंद और धर्मेन्द्र भी नजर आए थे। इसी बीच, 1999 में हुए एक भयानक एक्सीडेंट के बाद अनु कोमा में चली गईं और उन्हें कई दिनों तक होश नहीं आया।
 

79

अनु अग्रवाल को इस एक्सीडेंट के बाद पूरी तरह उबरने में कई साल लग गए। इस हादसे की वजह से उनका फिल्मी करियर भी पूरी तरह से चौपट हो गया। यहां तक कि अनु अपनी याददाश्त भी खो चुकी थीं। 

89

इस एक्सीडेंट के बाद अनु अग्रवाल का चेहरा भी काफी बदल गया था। कई तस्वीरों में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। इस हादसे से उबरने के बाद अनु ने गरीब बच्चों को मुफ्त में योगा सिखाने की ठानी। 

99

बता दें कि अनु अग्रवाल ने आशिकी के अलावा ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’, ‘किंग अंकल’, ‘कन्यादान’, जन्म कुंडली और ‘रिटर्न टू ज्वेल थीफ’ जैसी फिल्मों में काम किया है। 

ये भी देखें : 

बॉलीवुड के 8 सबसे लंबे Kissing सीन, ऐश्वर्या से माधुरी तक इन एक्ट्रेस ने किया लिपलॉक

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos