आशुतोष गोवारिकर ने 1984 में फिल्म होली से अपना करियर शुरू हुआ। इसके अलावा उन्होंने नाम, गूंज, चमत्कार, कभी हां कभी ना जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने कुछ टीवी सीरिलयल जैसे कच्ची धूप, सर्कस, सीआईडी में भी काम किया। हालांकि, एक्टर के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली।