पहले वैलेंटाइन डे पर शाहरुख़ खान ने गौरी को क्या तोहफा दिया था? SRK ने खुद कर दिया खुलासा

Published : Feb 14, 2023, 04:54 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में वैलेंटाइन डे की धूम चल रही है। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को वैलेंटाइन डे पर पहला तोहफा क्या दिया था? इसका खुलासा खुद शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर किया है।

PREV
17

दरअसल, शाहरुख़ खान ने 14 फ़रवरी को फैन्स के लिए #AskSRK सेशन होस्ट किया और फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए।

27

शाहरुख़ खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "बहुत दिन हो गए...हम कहां से कहां आ गए। मुझे लगता है कि खुद को अपडेट करने के लिए थोड़ा सा #AskSRK करना सही है। प्लीज सवालों को मजेदार बनाएं...चलिए शुरू करते हैं।"

37

शाहरुख़ का ट्वीट सामने आते ही एक फैन ने उनसे पूछा, "वैलेंटाइन डे पर गौरी मैम के लिए आपका पहला गिफ्ट क्या था? जवाब में शाहरुख़ ने लिखा, "अगर मुझे याद है तो इसे 34 साल हो गए हैं। मुझे लगता है कि पिंक प्लास्टिक के एक जोड़े एअरिंग दिए थे।"

47

इसी बीच एक फैन ने पूछा, "वेलेंटाइन डे पर आप अपने प्रियजन से कौनसा गिफ्ट चाहते हैं?" जवाब में एसआरके लिखा, "आपने मुझे यह पहले ही दे दिया है, पठान को ढेर सारा प्यार।"

57

शाहरुख़ खान और गौरी की पहली मुलाक़ात 1984 में दिल्ली में हुई थी। यह तब की बात है, जब शाहरुख़ खान फिल्मों में नहीं आए थे। 25 अक्टूबर 1991 को शाहरुख़ और गौरी ने लगभग 6 साल के अफेयर के बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। 

67

1992 में शाहरुख़ खान की पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद शाहरुख़ ने कभी पलटकर नहीं देखा। 

Recommended Stories