Aashram 3 Part 2 : बाबा निराला के अवतार में दिखे बॉबी देओल! पम्मी करेगी पर्दाफाश ?

Published : Feb 24, 2025, 07:00 PM ISTUpdated : Feb 24, 2025, 07:02 PM IST

बाबा निराला की असलियत सामने लाने के लिए पम्मी पहलवान तैयार हैं। आश्रम 3 पार्ट 2 में क्या होगा बाबा का पर्दाफाश? MX प्लेयर पर 27 फरवरी को देखें।

PREV
19

बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहानकर Aashram 3 Part 2 के नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

29

Aashram 3 Part 2 का लेटेस्ट एपिसोड 27 फरवरी को MX प्लेयर पर स्ट्रीम होगा। इसके पहले आश्रम की टीम ने प्रमोशन के दौरान पोज दिए। 

39

ऑरेंज कुर्ता, व्हाइट पैजामा, माथे पर तिलक, पैरों में सैंडल पहने बॉबी देओल ने टिपिकल बाबा के लुक में पोज दिए।

49

रेड गाउन में अदिति पोहानकर यानि पम्मी पहलवान बेहद स्टनिंग लग रहीं थीं।

59

आश्रम 3 पार्ट 2 के प्रमोशन में त्रिधा चौधरी ने  ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में अपना बिंदास लुक फ्लान्ट किया है। 

69

त्रिधा ने व्हाइट साड़ी को ब्लैक स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। मैचिंग एसेसरीज के साथ त्रिधा खूबसूरत दिख रहीं थीं।  

79

Aashram 3 Part 2 के नए सीजन मे अदिति पोहानकर यानि पम्मी पहलवान बाबा निराला का पर्दाफाश करने को तैयार हैं।

89

बाबा निराला के कर्मकांडों का पर्दाफाश करने के लिए पम्मी पहलवान एक बड़ा खेल रचेंगी। जिससे बाहर निकलना संभव नहीं होगा।

99

'आश्रम 3 पार्ट 2' में दर्शन कुमार भी अहम रोल में हैं। वहीं प्रभात झा ने पूरी टीम के सथ पोज दिए।  

Recommended Stories