Aishwarya Rai से हो रहा तलाक? अभिषेक बच्चन ने पहली बार खुलकर की बात

Published : Jul 05, 2025, 08:13 PM IST
Abhishek Bachchan On Divorce Rumors

सार

अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या बाहरी दुनिया का असर परिवार पर नहीं पड़ने देतीं और वे एक खुशहाल परिवार में रहते हैं।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की ख़बरें मीडिया में खूब छाई रहीं। अब भी कई रिपोर्ट्स में ऐसे कयास लगाए जाते हैं कि बॉलीवुड का यह खूबसूरत कपल तलाक लेने जा रहा है। जबकि दोनों ने कई बार पब्लिकली साथ आकर इस बात का सबूत दिया कि उनके बीच सबकुछ ठीक है और उनके सेपरेशन को लेकर आ रहीं ख़बरें कोरी अफवाह मात्र हैं। अब अभिषेक बच्चन ने तलाक की ख़बरों पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, जूनियर बच्चन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कालीधर लापता' के प्रमोशन के सिलसिले में बात कर रहे थे। इसी दौरान उनसे तलाक की ख़बरों पर रिएक्शन मांगा गया था।

तलाक की ख़बरों पर क्या बोले अभिषेक बच्चन?

अभिषेक बच्चन ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, "मैं घर एक खुशहाल परिवार के लिए जाता हूं।" उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उनकी पत्नी बाहरी शोर का असर परिवार पर नहीं पड़ने देती है। वे कहते हैं, "एक बात निश्चित है कि पहले मेरी मां (जया बच्चन) और अब मेरी पत्नी (ऐश्वर्या राय), वे बाहरी दुनिया को घर में कोई जगह नहीं देती हैं।"

अभिषेक बच्चन जानते हैं किस बात को गंभीरता से लेना है?

अभिषेक बच्चन ने आगे इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने की वजह से वे बखूबी जानते हैं कि किस बात पर ध्यान देना चाहिए और किस पर नहीं। वे कहते हैं, "मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं। इसलिए जानता हूं कि किस बात को गंभीरता से लेना है और किस बात को नहीं। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है।"

18 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे अभिषेक-ऐश्वर्या

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पति-पत्नी के रूप में 18 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। वैसे तो अभिषेक और ऐश्वर्या पहली बार फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर मिले थे। लेकिन 2006 में रिलीज हुई 'उमराव जान' के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा। 14 जनवरी 2007 को कपल की सगाई और फिर 20 अप्रैल 2007 को उनकी शादी हुई। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन एक बेटी के पैरेंट्स हैं, जिसका नाम आराध्या है। आराध्या का जन्म 16 नवम्बर 2011 को हुआ था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड
'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल