KBC 15 के सेट पर पिता अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते दिखे अभिषेक बच्चन, बिग बी ने ऐसे किया रिएक्ट

Published : Aug 19, 2023, 02:15 PM IST
amitabh bachchan

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। अब जूनियर बच्चन का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन हाल ही में शुरू हुआ है। इस शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन निर्देशक आर बाल्की और सैयामी खेर पहुंचे। इस मौके पर सबने खूब जमकर मस्ती की, वहीं अभिषेक अपने पिता की मिमिक्री करते हुए नजर आए। हाल ही में इस प्रोमो वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म का फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

फनी डायलॉग बोलते नजर आए अभिषेक बच्चन

इस वीडियो में 'घूमर' के डायरेक्टर आर बाल्की एक ट्विस्ट लाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में आर बाल्की, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को एक दूसरे की फिल्म से एक सीन की एक्टिंग करने को कहते हैं। यह सुनने के बाद अभिषेक फिल्म 'हम के सीन' के फनी डायलॉग को बोलते हैं। उनको ऐसे देखकर अमिताभ खुद और वहां मौजूद लोगों का हंस हंस कर बुरा हाल हो जाता है। इसके बाद अमिताभ भी मिमिक्री करते हैं और फिर आखिरी में अभिषेक कहते हैं कि बाप बाप ही होता।

अब इस सुपर फनी वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'दोनों को यूं साथ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'बाप बेटे की जोड़ी सुपरहिट है।'

सैयामी खेर-अभिषेक बच्चन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है घूमर

आपको बता दें हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' रिलीज हुई है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें सैयामी खेर ने एक ऐसी लड़की का रोल प्ले किया है, जो इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना चाहती है और उसका दाहिना हाथ एक हादसे में कट जाता है। इसके बाद वो इस कदर डिप्रेशन में चली जाती है कि आत्महत्या तक करने की कोशिश करती है। इसके बाद अभिषेक बच्चन उसे बैट की जगह बॉल थमाते है और उसमें बॉलर बनने का जज्बा पैदा करते हैं। फिल्म में अभिषेक-सैयामी दोनों ने ही शानदार काम किया है। वहीं फैंस भी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं।

और पढ़ें..

Gadar 2 के विलेन Rumi Khan को लोगों ने असली विलेन समझ कर पीटा, गाड़ी को भी किया डैमेज

PREV

Recommended Stories

कौन है यह टॉप एक्ट्रेस, जो स्कूल के दिनों में अक्षय खन्ना की थी दीवानी?
Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल