Shocking: Gadar 2 के विलेन Rumi Khan को लोगों ने असली विलेन समझ कर पीटा, गाड़ी को भी किया डैमेज

'गदर 2' में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रूमी खान को हाल ही में कुछ लोगों ने घर लिया और उनकी गाड़ी तक डैमेज कर दी। इस खबर की उन्होंने खुद पुष्टि की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में टीवी एक्टर रूमी खान ने एक पाकिस्तानी ऑफीसर का किरदार निभाया है, जो फिल्म का सबसे बड़ा विलेन होता है। अब ये किरदार निभाना रूमी खान के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल लोगों को उनका ये रोल पसंद नहीं आया है और इस वजह हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई।

लोगों ने रूमी खान को घेरा और उनकी गाड़ी भी डैमेज की

Latest Videos

रूमी खान से जुड़े सूत्र ने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए कहा, हाल ही में रूमी अपने होमटाउन के एक थिएटर में फिल्म 'गदर 2' देखने पहुंचे थे। वहां फैंस की भारी भीड़ थी। रूमी खान को देखते ही, लोग उनकी तरफ बढ़े और उन्होंने रूमी को घेर लिया। रूमी खान फिल्म देखने के बाद किसी तरह उस भीड़ से निकलकर अपनी कार तक गए, उतनी ही देर में कुछ लोगों ने उन्हें उनकी कार के शीशे पर मारना शुरू कर दिया। रूमी खान को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन उनकी गाड़ी में कई जगह स्क्रैच पड़ गए।

रूमी खान ने बताया इस इंसीडेंट को डरावना

रूमी खान ने इस बारे में उनसे बात करते हुए कहा, 'यह बहुत ही डरावना था। मुझे लगता है कि लोग खुद को फिल्म से जोड़ते हैं और फिर इस पर अपना रिएक्शन देते हैं। मैंने फिल्म में एक विलेन का रोल निभाया है और उन्होंने मुझे रियल में वैसा ही समझ लिया है। लोग यह सब समज नहीं पाते हैं कि ये सिर्फ एक्टिंग है और यह एक रोल है।

आपको बता दें रूमी, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल', 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह', 'चंद्रगुप्त मौर्य', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट', 'भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप', 'महाभारत' जैसे कई टीवी शोज में काम किया है।

और पढ़ें..

Gadar 2 Collection Day 8: 'गदर 2' के तूफान ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, 8वें दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान