क्या 32 साल बाद होने वाला है साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का रियूनियन? रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ

रजनीकांत ने 'जेलर' के जरिए 2 साल बाद कमबैक किया है। 'जेलर' की सक्सेस के बाद अब उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं। खास बात तो यह है कि अगली फिल्म में रजनीकांत बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी फिल्म 'जेलर' से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने रिलीज के महज 8 दिनों के अंदर दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच उनकी अगली फिल्म की जोरों शोरों से चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवर170' होगी, जिसमें वो एक बार फिर पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

रजनीकांत की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन आ सकते हैं नजर

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल द्वारा किया जाएगा, जिन्होंने आखिरी बार सूर्या को जय भीम में डायरेक्ट किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म सितंबर महीने तक फ्लोर पर आ जाएगी। 'जेलर' के लिए बेहतरीन म्यूजिक देने के बाद अनिरुद्ध को ही इस फिल्म के लिए भी चुना गया है। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं।

प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में बिग बी फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। अगर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करने के लिए राजी होते हैं, तो दोनों 32 साल के गैप के बाद एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे। आपको बता दें उन्होंने आखिरी बार मुकुल एस आनंद की फिल्म 'हम' में साथ देखा गया था।

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएंगे। इसके अलावा वो रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 84' में भी दिखाई देंगे। वहीं रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म 'जेलर' में देखा गया है। इस फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में ही 400 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है।

और पढ़ें..

Jailer Collection Day 8: दुनियाभर में रजनीकांत का जलवा कायम, 'जेलर' ने महज 8 दिन में किया 400 करोड़ का आंकड़ा पार

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah