सलमान खान की Ex-गर्लफ्रेंड को भायी कंगना रनौत की बेबाकी, बोलीं- मैं आपके आगे सिर झुकाती हूं

Published : Aug 18, 2023, 09:59 PM IST
kangana Ranaut Somy Ali

सार

कंगना रनौत ने सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे उनकी बेबाकी की सराहना कर रही हैं। सोमी इस वीडियो में यह भी कह रही हैं- मैं उनकी बहुत इज्ज़त करती हूं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने विचार खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali)  का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वे उनके बेबाक अंदाज़ की तारीफ़ कर रही हैं। कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मेरे पास उन लोगों के लिए पंख और स्प्राइट है, जिन्होंने मुझसे पहले चुपचाप बर्दाश्त किया। मेरे पास आपकी वह आवाज़ है, जो कभी नहीं उठी। मेरे पास आप लोगों को वह सच है, जो कभी नहीं बताया गया।" इसके साथ कंगना ने सोमी का स्टेटमेंट भी लिखा है, जिसके मुताबिक़, उन्होंने उनके आगे सिर झुकाया है।

वीडियो में क्या कह रहीं सोमी अली?

अपने वीडियो में सोमी कंगना के बेबाक अंदाज़ की तारीफ़ करते हुए कह रही हैं, "कंगना कभी चुप नहीं रहती और वो हमेशा सच बोलती है। जो भी उनके साथ नाइंसाफी होती है, वो कैमरे पे बोलती है। कभी हेजिटेट नहीं करती है। हमेशा सच बोलती है। वो सब बोल देती है। मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। सच बोलने वालों को इंडस्ट्री में लोग पसंद नहीं करते। मैं आपके आगे अपना सर झुकाती हूं।"

90s में सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली

90 के दशक में सोमी अली ने सलमान खान को डेट किया था। सोमी कई बार यह दावा कर चुकी हैं कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता 8 साल लंबा रहा था। सोमी ने कई बार यह दावा भी किया है कि सलमान खान ने भारत में वेब सीरीज से बैन करा दिया था। उन्होंने यह तक कहा है कि जब वे रिलेशनशिप में थे, तब सलमान खान ने उन्हें शारीरिक और सेक्सुअली अब्यूज किया था।

कंगना रनौत की आने वाली फ़िल्में

बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं, जो 2022 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। उनकी अगली फिल्म 'चंद्रमुखी 2' है, जो कि तमिल भाषा की फिल्म है। यह फिल्म 19 सितम्बर को रिलीज होगी। इस तमिल फिल्म के अलावा कंगना रनौत को हिंदी की 'तेजस' और 'इमरजेंसी' में भी देखा जाएगा। ये दोनों फ़िल्में भी इसी साल रिलीज होंगी।

और पढ़ें…

'ग़दर 2' की सुनामी से घबराए खेसारी लाल यादव, दो महीने आगे बढ़ाई 'संघर्ष 2' की रिलीज डेट

कौन है SRK की यह हीरोइन, जो 38 की उम्र में करने जा रही दूसरी शादी

'ग़दर 2' की तूफानी कमाई के बीच 'ग़दर 3' की पुष्टि, सनी देओल बोले- वह भी आएगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार