सार

'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब देखना खास होगा कि ये फिल्म आने वाले दिनों में क्या-क्या धमाल मचाती है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. Gadar 2 Collection Day 8: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस फिल्म की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स ने भी शानदार बताया है। यह फिल्म रिलीज के 8वें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। खास बात तो ये है कि यह फिल्म भारत में 300 करोड़ के क्लब में एंटर कर चुकी है।

300 करोड़ कमाने वाली 12वीं फिल्म बनी 'गदर 2'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'गदर 2' ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को भारत में 19.50 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई है। इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 369 करोड़ रुपए की कमाई की है।

वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के पहले दिन 40 करोड़, दूसरे दिन 43.08 करोड़, तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़, पांचवे दिन 55.40 करोड़, छठे दिन 32 करोड़ और सातवें दिन 23.28 करोड़ की थी। इतना ही नहीं 'गदर 2' हिंदी नेट फिल्म में 300 करोड़ कमाने वाली 12वीं फिल्म बन गई है। आपको बता दें यह फिल्म 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी है।

'गदर' के पहले पार्ट ने भी कमाए थे 250 करोड़ रुपए

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। अब 11 अगस्त को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है। ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार और सराहना मिली रही है।

और पढ़ें..

क्या 32 साल बाद होने वाला है साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का रियूनियन? रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ