जानिए कार्तिक आर्यन ने अपनी मां के लिए क्यों लिखा इमोशनल नोट, कहा- उस समय हम बेबस और निराश थे

Published : May 06, 2023, 08:16 AM ISTUpdated : May 06, 2023, 08:37 AM IST
Kartik Aaryan

सार

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि कुछ सालों पहले इसी महीने उनकी मां को कैंसर हो गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उस समय उस समय उनकी फैमिली तहस-नहस हो गई थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फैमली के बहुत क्लोज हैं। हाल ही में उनकी मां को कैंसर हुआ था, हालांकि अब वो कैंसर से फ्री हो गई हैं। अब कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां के लिए इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही उन्होंने अपनी मां की विल पावर और कभी हार न मानने की आदत का धन्यवाद भी किया है।

इसी महीने कार्तिक की मां को हुआ था कैंसर

कार्तिक ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'कुछ समय पहले इसी महीने के दौरान कैंसर जैसी बीमारी चुपके से हमारे घर घुस आई थी और इसने हमारी फैमिली की जिंदगी को तबाह करने की कोशिश की थी। उस दौरान हम हताश और निराश होने के साथ-साथ बेबस भी थे।'

 

 

फैमिली में प्यार और सपोर्ट से बढ़कर कोई और चीज नहीं होती

कार्तिक ने आगे लिखा, 'लेकिन मैं मेरी मां की विल पावर और कभी हार न मानने की आदत का धन्यवाद करता हूं, जिसकी बदौलत हम बड़े साहस के साथ आगे बढ़े और हमने अंधेरे को जीत लिया। वैसे भी ये लड़ाई हमें जीतनी ही थी। आखिर इसने हमें जो सिखाया है और जो हम हर दिन सीख रहे हैं वो ये है कि आपकी फैमिली में प्यार और सपोर्ट से बढ़कर कोई और चीज नहीं है।'

फैंस से लेकर सेलेब्स तक कर रहे रिएक्ट

अब कार्तिक के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक कार्तिक और उनकी मां को आशीर्वाद दे रहे हैं। अनुपम खेर, एकता कपूर, रोनित रॉय, नूपुर सनन, विक्की कौशल, सोफी चौधरी जैसे कई सेलेब्स ने कार्तिक पर प्यार बरसाया है।

कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे। इसके अलावा वो फिल्म 'भूल भुलैया 2' और अनुराग बसु की 'आशिकी 3' में भी दिखाई देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें