पर्दे पर आएगी महीमा चोधरी के साथ इरफान खान की इकलौती फिल्म, जानिए 5 साल से क्यों नहीं हो सकी रिलीज

Published : May 05, 2023, 05:29 PM IST
Irrfan Khan

सार

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इरफान खान की फिल्म 'अपनों से बेवफाई' 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में इरफान के साथ महिमा चौधरी भी लीड रोल में नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को लग रहा था कि ये फिल्म इरफान की आखिरी फिल्म थी। हालांकि ऐसा नहीं है, बताया जा रहा है कि इरफान की लंबे समय से अटकी फिल्म 'अपनों से बेवफाई' जल्द ही रिलीज होने वाली है।

इरफान के साथ महिमा भी आएंगी नजर

इस फिल्म में इरफान के साथ महिमा चौधरी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म कई साल पहले बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसकी रिलीज टलती जा रही थी। अब हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'हम 26 मई को फिल्म की रिलीज प्लान कर रहे हैं। फिल्म 2018 में बनकर तैयार हो गई थी और इसे 2019 में इसे सेंसर सर्टिफिकेट भी मिल गया था।'

 

 

26 मई को रिलीज होगी फिल्म

'अपनों से बेवफाई' के प्रोड्यूसर ने आगे कहा, 'हमने इस फिल्म को 2020 में रिलीज करने का फैसला भी किया था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। फिर इरफान का निधन हो गया। हालांकि अब हमने 26 मई को इस फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है।'

स्वर्गीय सिंगर बप्पी लहरी ने गाए हैं फिल्म के गाने

'अपनों से बेवफाई' की कहानी ऐसे पुरुष पर बेस्ड है, जो शादी शुदा होने के बावजूद भटक जाता है और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाने लगता है। आपको बता दें इस फिल्म की खास बात ये है कि इसका म्यूजिक स्वर्गीय संगीतकार बप्पी लहरी ने दिया है।

और पढ़ें…

क्या यो यो हनी सिंह के साथ रिलेशनशिप में हैं नुसरत भरूचा? एक्ट्रेस ने खुद बताई पूरी सच्चाई

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 की रिलीज से पहले ही घबराए अक्षय कुमार! पोस्टपोन की अपनी यह बड़ी फिल्म
Miss India ही नहीं पायलट और बाइकर भी ये एक्ट्रेस, राजनीति और सोशल वर्क में भी आगे