'8 हजार मंदिर तोड़े, 40 लाख हिंदुओं को मुस्लिम बनाया', 'द केरल स्टोरी' के बाद एक और फिल्म खोलेगी जिहाद की परतें

निर्माता संदीप सिंह ने टीपू सुल्तान की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक-एक कर टीपू सुल्तान द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में भी बताया है। उन्होंने तो यह तक कहा है कि टीपू सुल्तान कहलाने के लायक नहीं थे।

Gagan Gurjar | Published : May 5, 2023 11:18 AM IST / Updated: May 05 2023, 04:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते कुछ समय से विवादित मुद्दों पर बनी फिल्मों की बाढ़ सी आई हुई है। 'द केरल स्टोरी ' पहले ही लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दे को उठाकर विवादों में हैं और अब इसी मुद्दे पर एक और फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'टीपू' की, जिसे 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर', 'मैं अटल हूं' और 'बाल शिवाजी' जैसी फिल्मों के निर्माता संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं। संदीप ने पवन शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किया है और टीपू सुल्तान को एक पागल सुल्तान बताया है।

ऐसा है फिल्म ‘टीपू’ का मोशन पोस्टर

Latest Videos

संदीप सिंह ने जो मोशन पोस्टर शेयर किया है, उसमें टीपू सुल्तान के चेहरे पर कालिख पुती दिखाई दे रही है। इसके साथ एक-एक कर यह भी बताया गया है कि टीपू सुल्तान की हकीकत आखिर क्या थी। मोशन पोस्टर के मुताबिक़, 8000 मंदिर तोड़े गए, 27 चर्च मिटा दिए गए। 40 लाख हिंदुओं का जबर्दस्ती धर्मांतरण कराया और उन्हें बीफ खाने को मजबूर किया गया। एक लाख हिन्दुओं को सलाखों के पीछे डाल दिया गया, कालीकट में 2000 ब्राह्मण परिवारों को ख़त्म कर दिया गया। पोस्टर में यह भी लिखा है कि टीपू सुल्तान का जिहाद 1971 में शुरू हो गया था। साथ ही टीपू सुल्तान को एक पागल सुल्तान करार दिया गया है। मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में मंदिर और चर्च को जलते हुए दिखाया गया है।

संदीप सिंह ने कैप्शन में निकाली भड़ास 

संदीप सिंह ने पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "टीपू सुल्तान की हकीकत जानकर हैरान रह गया था। स्टोरी ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। यह सिनेमा है और मैं पर्सनली इसमें यकीन रखता हूं। फिर चाहे पीएएम नरेंद्र मोदी हो, स्वातंत्र्यवीर सावरकर हो, मैं अटल हूं हो या फिर बाल शिवाजी, मेरी फ़िल्में सच्चाई के साथ खड़ी हैं। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि टीपू सुल्तान कितना पड़ा अत्याचारी था, फिर भी इसे नजरअंदाज़ कर दिया गया। मैं यही 70mm स्क्रीन पर दिखाना चाहता हूं। ईमानदारी से कहूं तो वह सुल्तान कहलाना डिजर्व नहीं करता है। हमारे इतिहास की किताबों के जरिए उसे बहादुर बताने के लिए मेरा ब्रेनवॉश किया गया। लेकिन कोई उसके दुष्टता भरे पहलू को नहीं जानता है। मैं भविष्य की जनरेशन के लिए उसके डार्कसाइड को एक्सप्लोर करना चाहता हूं।" हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट का एलान फिलहाल नहीं किया गया है।

 

 

इंटरनेट यूजर्स संदीप सिंह पर भड़के

संदीप सिंह की पोस्ट देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स उनके दावे से सहमत नजर नहीं आ रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "वह पहला राजा था, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह किया था।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "प्रोपेगेंडा मूवी।" एक यूजर का कमेंट है, "इलेक्शन आने वाला है। गलत मूवी बनाकर फेमस होने का निंजा तरीका है। हजरत टीपू सुल्तान एक असली फ्रीडम फाइटर थे, ना कि वीर सावरकर जैसे अंग्रेजों के चट्टू।" एक यूजर ने लिखा है, "तुम पर लानत है संदीप सिंह।"

और पढ़ें…

सुपरस्टार का हो गया ये कैसा हाल? वायरल तस्वीर में उन्हें देख कर पहचान भी नहीं पा रहे लोग

Saas Bahu Aur Flamingo Review: शानदार कहानी, जानदार एक्टिंग, दिल जीत लेगा डिंपल कपाड़िया का 'रानी बा' अवतार

बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'पठान', दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा पहले ही कमा चुकी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन