'धूम' में बिकनी सीन शूट करने के लिए ईशा देओल ने ली थी मां हेमा मालिनी से परमीशन, ड्रीम गर्ल का रिएक्शन देख रह गई थीं हैरान

ईशा देओल ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने फिल्म 'धूम' में बिकनी पहनने को कैसे हां कर दिया था। साथ ही उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी के रिएक्शन के बारे में भी खुलासा किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि जब फिल्म 'धूम' में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने उनसे बिकिनी पहनने को कहा तो वो इसे लेकर श्योर नहीं थीं। साथ ही ईशा ने ये भी बताया कि उन्होंने इसके लिए अपनी मां से परमिशन भी ली थी।

मां से बिकनी पहनने की परमीशन लेने में डर रही थीं ईशा

Latest Videos

ईशा ने कहा, 'आदित्य ने मुझसे कहा था कि हम ये फिल्म (धूम) करने जा रहे हैं, यह कुछ अलग और कुछ नया है। उन्होंने मुझसे कहा कि इसमें तुम्हें बिकिनी पहननी पडे़गी, तो क्या तुम इसके लिए तैयार हो? इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि आप मुझे एक दिन का समय दीजिए क्योंकि मुझे इसके लिए अपनी मां से इजाजत लेनी पड़ेगी। फिर मैं घर आई और मैंने उनसे इस बारे में पूछा। मुझे याद है कि जब मैं मां से इस बारे में पूछ रही थी, तो मैं बहुत डरी हुई थी।'

मां का रिएक्शन देख शॉक हो गई थीं ईशा

ईशा ने आगे कहा, 'हालांकि उन्होंने मुझे हॉलीडे और स्विमिंग के दौरान बिकिनी में देखा हुआ था। लेकिन इस पर उनका रिएक्शन काफी अलग था। उन्होंने मुझसे कहा कि हां पहनो, उसमें क्या है। वैसे भी तुम इसे अपने दोस्तों के साथ या बाहर हॉलीडे पर तो पहनती ही हो। लेकिन एक चीज का ध्यान रखना कि ये अच्छी तरह शूट होना चाहिए।'

2004 में रिलीज हुई थी धूम

ईशा कहती हैं, 'फिर मैं आदित्य चोपड़ा के पास गई और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें 6 महीने का समय दे रहा हूं। इतने वक्त में तुम अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर लो। क्या तुम इसे कर पाओगी। इस पर मैंने कहा कि हां मेरे पास सबसे अच्छा ट्रेनर है और मैं इसे अच्छे से कर लूंगी।'

धूम साल 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ईशा देओल के अलावा उदय चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट