
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट के एक्सपीरियंस को शेयर किया। मनोज ने खुलासा करते हुए कहा कि उनकी पहली इंटरनेशनल फ्लाइट पेरिस की थी और उस समय उन्होंने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि वो बेहोश होकर गिर पड़े थे।
मनोज के पास नहीं हुआ करते थे पैसे
मनोज ने कहा, 'जब मैं थिएटर कर रहा था, तब मैं पेरिस गया था, वो मेरी पहली इंटरनेशनल ट्रिप थी। मैं फ्लाइट में बैठा तो वहां शराब दी जा रही थी। लेकिन उस दौरान मैंने बिल्कुल भी शराब नहीं ली, क्योंकि मुझे लगा था कि वे इसके लिए मुझसे पैसे लेंगे और पैसे मेरे पास थे नहीं।'
शराब पी कर बेहोश हो गए थे मनोज
मनोज ने आगे कहा, 'उस समय मैं एक्सचेंज प्रोग्राम के तौर पर पेरिस जा रहा था। लेकिन वहां से लौटते वक्त मुझे पता चला कि शराब पीने के लिए कोई चार्जेस नहीं लग रहे हैं। वापस लौटते वक्त मैंने इतनी शराब पी ली कि वहीं पर बेहोश हो गया।'
चॉपस्टिक्स से नहीं खा पाते थे खाना
मनोज कहते हैं, 'जब मैं पेरिस गया था, तब मैं वहां पर एक पार्टी में गया था, जहां चॉपस्टिक्स थे और लोग उसे आराम से खा रहे थे। फिर मैंने भी वैसे ही खाने की सोची, लेकिन खाना बार-बार गिर जा रहा था। हर बार जब मैं इसे पकड़ता, तो खाना नीचे गिर जाता।
मेरी टेबल के दूसरी तरफ से एक बहुत ही महिला आई, उसने मुझसे कहा कि आप भी इसका यूज करके खाना खा सकते हो, बस इसके लिए थोड़ी प्रैक्टिस की जरूरत होती है।'