
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। आपको बता दें कि पलक फिल्म किसी का भाई किसी की जान से इंडस्ट्री में कदम रख रही है। इन दिनों वह अपनी फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग टीवी शोज के सेट पर जाकर कर रही हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पलक एक शूट के सिलसिले में किसी शो के सेट पर है। वह जैसे ही बाहर निकलती है तो कैमरा के सामने ही अपनी ड्रेस एडजस्ट करने लगती हैं। उनकी यह हरकत कुछ लोगों को पसंद नहीं तो कुछ ने कहा बच्ची है, इसके साथ ऐसा मत करो।
पलक तिवारी के वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
पलक तिवारी का वीडियो देख लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- जानें दो अभी बच्ची, उसके साथ ऐसा मत करो। एक अन्य ने लिखा- ऐसे कपड़े ही क्यों पहनती हो। वहीं, एक अन्य बोला- पलक तिवारी अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही है या किसी और का। एक बोला- ऐसा पहनना ही क्यों कि छुपाना पड़े। एक ने ताना मारते हुए लिखा- कैमरे के सामने कपड़े ठीक करना जरूरी है क्या। एक ने धमकाते हुए कहा- सलमान देख रहा है। एक ने सवाल उठाते हुए पूछा- ये लोग ऐसी ड्रेस ही क्यों पहनते हैं। एक बोला- बच्ची बड़ी हो गई। वहीं, कईयों ने पलक को देखते ही दिल और आग लगाने वाली इमोजी शेयर की।
रियल लाइफ में काफी बोल्ड है पलक तिवारी
पलक तिवारी रियल लाइफ में काफी बोल्ड है। उन्होंने कई बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट्स करवाए हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो काफी हॉट और ग्लैमरस फोटोज देखने को मिलेगी। पलक ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। पलक की स्टाइल और लुक के फैन्स दीवाने हैं। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी है। पलक के पापा राजा चौधरी है और वह उनके साथ नहीं रहते हैं।
21 अप्रैल को रिलीज हो रही किसी का भाई किसी की जान
पलक तिवारी का बॉलीवुड में डेब्यू करने का सपना पूरा होने जा रहा है। उनकी पहली फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में एक्शन-कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें...
कितना खास है KKBKKJ में पूजा हेगड़े का रोल, सलमान खान की एक्ट्रेस ने किया भाईजान को लेकर बड़ा खुलासा
Hello Hall Of Fame Awards में छाई श्रिया सरन-हिना खान, देखें 10 PHOTOS
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में 10 जोड़े वाले CELEBS, 1 ने ढाया कहर
वो 8 हीरोइन जिनके लिए अनलकी रहे सलमान खान, सबका बर्बाद हुआ करियर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।