बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान के साथ पति ने नहीं किया अच्छा बर्ताव, देखें VIRAL वीडियो

Published : Apr 17, 2023, 10:41 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 05:38 PM IST
Sana Khan

सार

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी से सना खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उनके पति को ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि अब सना ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इसकी सफाई भी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Baba Siddique Iftar Party 2023 बाबा सिद्दीकी ने बीती रात (16 अप्रैल) सेलेब्स के लिए इफ्तार पार्टी होस्ट की थी। इस ग्रैंड पार्टी में फिल्म और टेलीविजन जगत के कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकीं सना खान को भी उनके पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ स्पॉट किया गया। हालांकि अब इस पार्टी से सना और उनके पति का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उनके पति को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

सना के पति ने खींचा उनका हाथ

दरअसल सोशल मीडिया पर पैपराजी ने का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सना के पति उनका हाथ घसीटते हुए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं। वीडियो में सना को चलने में भी दिक्कत होती दिखाई दे रही है और वो कह भी रही हैं कि अब उनसे और नहीं चला जाएगा क्योंकि वो थक गई हैं।

 

यूजर्स ने किया सना के पति को ट्रोल

अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सना के पति पर भड़क गए हैं। लोगों कहा कहना है कि सना प्रेग्नेंट हैं, तो उनके पति को उनके साथ ऐसे बर्ताव नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका और ध्यान रखना चाहिए। हालाँकि, कुछ लोगों ने अनस का सपोर्ट करते हुए कहा कि वो सना को सभी कैमरों और फ्लैश से दूर ले जा रहे हैं।

सना ने लोगों को दी सफाई

इस वायरल वीडियो को सना ने भी देखा और लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद उसी में सफाई देते हुए लिखा, 'ये वीडियो अभी मेरे नोटिस में आया है। और मैं ये जानती हूं कि ये वीडियो मेरे सभी भाई-बहनों को, यहां तक कि मुझे भी अजीब लगा है। मगर हुआ ये था कि जैसे ही हम कार से बाहर आए तो हमारा ड्राइवर से कॉन्टैक्ट टूट गया। मैं रोजाना से अधिक समय तक खड़ी रही इस वजह से मुझे पसीना आना शुरू हो गया और इससे मैं अनकम्फर्टेबल हो गई। इसलिए वो जल्दी से मुझे अंदर ले जाना चाहते थे, जिससे मैं बैठ सकूं, पानी पी सकूं और थोड़ी हवा ले सकूं।'

इसे गलत तरीके से न समझें- सना

सना ने आगे लिखा, ‘मैंने ही उनसे कहा था कि जल्दी से चलते हैं क्योंकि हम उन पैप्स को परेशान नहीं करना चाहते थे जो सभी मेहमानों की तस्वीरें खींच रहे थे। तो बस आप लोगों से एक रिक्वेस्ट है कि आप इसे गलत तरीके से न समझें। आपके चिंता करने के लिए मैं आप सभी का एक बार फिर से धन्यवाद कहना चाहूंगी। सभी को ढेर सारा प्यार।’

और पढ़ें..

मुकेश छाबड़ा के बाद महिमा चौधरी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के जाने के गम में एक्ट्रेस का बुरा हाल

सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दिखाया स्वैग, उर्मिता मातोंडकर, मधुर भंडारकर सहित ये सेलेब्रिटी भी हुए शामिल

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट, अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन समेत कई सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे

अतीक अहमद की हत्या पर विलाप करने वालों को कंगना रनोट की दो टूक, बोलीं- आप लोग रोना बंद कीजिए

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी