अतीक अहमद की हत्या पर विलाप करने वालों को कंगना रनोट की दो टूक, बोलीं- आप लोग रोना बंद कीजिए

Published : Apr 16, 2023, 06:53 PM IST
Kangana Ranaut Atiq Ahmad

सार

शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कंगना रनौत ने इस विवादित मामले पर रिएक्शन देते हुए लिखा है कि धर्म की स्थापना के लिए अधर्म का नाश जरूरी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. माफिया से पॉलिटिशियन बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को कई लोग गलत बता रहे हैं और लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ऐसे लोगों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर साझा की है, जिसके साथ लिखा है, "आप लोग रोना बंद कीजिए, मेरे तक आवाज़ आ रही हैं।" कंगना ने तस्वीर के ऊपर और नीचे लाल रंग में मैसेज लिखा है।

'धर्म की स्थापना अधर्म के नाश से'

कंगना ने लिखा है, "शास्त्र कहते हैं कि धर्म की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, अधर्म के नाश से होती है।" इसके आगे कंगना का मैसेज है, "अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परम्परा है, जिन्होंने भारत का उद्धार किया है। यह श्री राम।" 

कंगना ने योगी के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस का है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "योगी जी ने पहली भेंट में कहा आप मेरी बहन हैं और आपकी सुरक्षा से संबंधित कोई बात हो तो मुझे बताएं। ऐसे महान और सज्जन व्यक्तित्व योगी जी आपका यश और कीर्ति समस्त विश्व में फैले।" कंगना ने एक अन्य वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें योगी आदित्यनाथ प्रदेश का माहौल खराब करने वालों को चेतावनी दे रहे थे।

अतीक के बेटे पर भी दिया था रिएक्शन

इससे पहले जब यूपी पुलिस के एनकाउंटर में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद (अतीक का बेटा) और गुलाम मारे गए थे, तब भी कंगना ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, "मेरे भैया (योगी आदित्यनाथ) जैसा कोई नहीं।" बता दें कि गुरुवार 13 अप्रैल को यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का एनकाउंटर किया था। इसके दो दिन बाद शनिवार 15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की मीडिया के सामने हत्या कर दी गई।

कंगना रनोट की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। उनकी आने वाली फिल्मों में 'तेजस' और 'इमरजेंसी' शामिल हैं। वे तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में भी दिखाई देंगी।

और पढ़ें…

'तुम्हे पीट-पीटकर मार डालना चाहिए', सलमान खान के बाद अब उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

जिस YRF ने रणवीर सिंह को हीरो बनाया, अब वह इस वजह से नहीं दे रहा काम!

शाहिद कपूर का 58 करोड़ रुपए का आलिशान घर, क्या आपने देखीं ये INSIDE PHOTOS'

प्लीज दीपका खोलो' शाहरुख़ खान की डबल मीनिंग डिमांड सुन भड़के लोग, देखें VIRAL VIDEO

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें