शाहिद कपूर का 58 करोड़ रुपए का आलिशान घर, क्या आपने देखीं ये INSIDE PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद और मीरा ने यह अपार्टमेंट 2018 में बुक किया था और इसके लिए उन्होंने तकरीबन 58 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम अदा की है।
शाहिद और मीरा का यह अपार्टमेंट काफी आलिशान और खूबसूरत है। यहां से बांद्रा-वर्ली सी लिंक का नजारा देखा जा सकता है।
मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर की लिविंग रूम की एक फोटो शेयर की थी।
मीरा की तस्वीरों में कुछ उनके किचन की फोटोज भी हैं, जहां उन्हें अलग-अलग तरह के पकवान बनाते देखा जा सकता है।
मीरा ने लिविंग रूम की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, "कौन जानता है? क्या यह किसी वंडरफुल और न्यू की शुरुआत है।"
लिविंग रूम में एक बड़ा सा वाइट सोफा और दो छोटे ब्राउन सोफा नजर आ रहे हैं। ख़ूबसूरत सेंटर टेबल भी इसका आकर्षण है।
शाहिद की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर अपने डाइनिंग एरिया की झलक भी दिखाई है। इस सिक्स सीटर डाइनिंग रूम को बेहद खूबसरती के साथ सजाया गया है। मीरा अपने डाइनिंग रूम में पोज भी दे रही हैं।
मीरा ने एक तस्वीर में अपने घर की खूबसूरत सीढ़ियां दिखाई हैं, जिनके नीचे एक पियानो रखा हुआ है। खुद मीरा यह पियानो बजाती हुई भी नजर आ रही हैं।
मीरा राजपूत को पियानो बजाने का बहुत शौक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाहिद के घर में पियानो की व्यवस्था की गई है।
इस आलिशान में जिम जैसी फैस्लिटी भी उपलब्ध है, जहां शाहिद और मीरा वर्कआउट करते हैं।
और पढ़ें…
'प्लीज दीपका खोलो' शाहरुख़ खान की डबल मीनिंग डिमांड सुन भड़के लोग, देखें VIRAL VIDEO
4 महीने में हनी सिंह ने बदलीं दो गर्लफ्रेंड! मॉडल के बाद अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर रहे डेट?