VIRAL VIDEO में देखे क्यों फूट-फूट कर रोए अनिल कपूर, फिर इस बात पर खिल उठा चेहरा

Published : Apr 16, 2023, 02:03 PM IST
anil kapoor cry a lot at satish kaushik birthday celebration KPJ

सार

हाल ही में अनुपम खेर ने अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स नजर। इसी सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनिल कपूर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अनिल कपूर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं। वहीं, अनिल को रोता देख अनुपम खेर भी खुद पर काबू नहीं कर पाए और रोने लगे। दरअसल, यह इवेंट अनुपम खेर द्वारा आयोजित किया गया था। इवेंट में जब अनुपम, अनिल को मंच पर बुलाते हैं तो वह मुस्कराते हुए उठते है लेकिन कुछ सीढ़ियां उतरने के बाद इतने इमोशनल हो जाते हैं कि रो पड़ते हैं और वापस अपनी जगह पर जाकर बैठ जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपम कहते हैं- आओ अनिल, हीरो हमेशा रोते हैं आओ। इसके बाद अनिल रोते हुए उन्हें मना कर देते हैं। इस पर अनुपम कहते हैं- अनिल तू पागल है। मैं ठीक ठाक जा रहा था और वह भी रोने लगते हैं। वीडियो देख फैन्स भी बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।

अनिल कपूर के वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट्स

अनिल कपूर का वीडियो वायरल हो रा है और लोग उसपर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- पहली बार में अनिल सर को रोते हुए ऐसा देखा, नहीं तो वह हमेशा खुश मुस्कुराते हैं, सच्ची दोस्ती वास्तव में देखना मुश्किल है। एक अन्य ने लिखा- आजकल ऐसी दोस्ती कहां देखने को मिलती है। एक ने इमोशनल होकर लिखा- आसान नहीं होता दोस्त को खोकर फिर उसके लिए कुछ कहना और जब दोस्त सतीश जी जैसा हो तो और भी मुश्किल होता है। एक ने लिखा- अगर कोई एक्टर है तो क्या उसकी कोई फीलिंग्स इमोशन्स नहीं होते, दोस्त खोना मतलब अपनी लाइफ का एक अहम हिस्सा खोना, प्लीज उसकी भावनाओं का सम्मान करें, ये वही समझ सकता है जिससे अच्छे और सच्चे दोस्त बनाएं हो। एक बोला- अच्छे लोग दिल में रहते है चाहे वह दुनिया में रहे या ना रहे। एक अन्य ने लिखा- तेरे जैसा यार कहां, कहां ये याराना, रूला दिया यार, ऐसी दोस्ती कम ही देखने को मिलती है आज।

एक्टर के साथ डायरेक्टर भी थे सतीष कौशिक

आपको बता दें कि सतीश कौशिक का निधन इसी साल मार्च में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हो गया था। वह एक एक्टर के साथ डायरेक्टर भी थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और कई हिट फिल्मों का डायरेक्शन भी किया। उन्हें आज भी फिल्म मिस्टर इंडिया के कैलेंडर के नाम से याद किया जाता है।

 

ये भी पढ़ें...

क्या वाकई 2200 Cr कमाने वाली Dangal के पोस्टर में है इतनी बड़ी मिस्टेक, 7 साल बाद हुआ खुलासा

झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग