Hindi

जिस YRF ने रणवीर सिंह को हीरो बनाया, अब वह इस वजह से नहीं दे रहा काम!

Hindi

रणवीर को लेकर YRF का फैसला

रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म यानी YRF ने फैसला लिया है कि वे रणवीर सिंह के साथ कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर संग YRF की सिर्फ एक हिट

रणवीर ने YRF के साथ 'बैंड बाजा बारात', 'लेडीज वर्सेस विक्की बहल', 'गुंडे', 'किल दिल', 'बेफिक्रे' और जयेशभाई जोरदार' में काम किया है, जिनमें सिर्फ 'बैंड बाजा बारात' सफल रही।

Image credits: Social Media
Hindi

'पठान' की सफलता से सबक लिया

शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' की सफलता के बाद YRF ने स्पाई यूनिवर्स पर बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है और वे किसी तरह का रिस्क आगे नहीं लेना चाहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

YRF ला रहे भारी बजट वाली फ़िल्में

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में YRF से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "बहुत कुछ दांव पर लगा है, क्योंकि हर फिल्म भारी बजट वाली होने वाली है।"

Image credits: Social Media
Hindi

YRF नहीं चाहता कोई गलती हो

सूत्र कहते हैं, “YRF अपने प्रोजेक्ट्स में गलती की कोई गुंजाइश नहीं चाहता है। हर फिल्म को प्री-प्रोडक्शन से लेकर अंतिम प्रोसीजर तक कंसंट्रेशन की जरूरत है।”

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर की 3 फ़िल्में लगातार फ्लॉप

रणवीर सिंह की पिछली तीन फ़िल्में '83', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' लगातार फ्लॉप रहीं। लीड हीरो के तौर पर 'गली बॉय' उनकी अंतिम हिट फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर के हाथ से निकली बड़ी फिल्म

खबर है कि रणवीर के हाथ से 600 करोड़ के बजट वाली फिल्म 'द इमोर्टल अश्वथामा' निकल गई है। इसमें अल्लू अर्जुन या जूनियर एनटीआर को लिया जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर की आने वाली फिल्म

रणवीर सिंह की आने वली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जिसमें उनकी को-एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं। फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

लारा दत्ता का फैशन स्टाइल देता है बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को टक्कर

शादीशुदा टेनिस खिलाड़ी पर लारा दत्ता खो बैठी थीं दिल, दिलचस्प है कहानी

थाई-हाई स्लिट गाउन में छाईं जान्हवी कपूर, देखें 9 PICS

सलमान खान की 9 गर्लफ्रेंड्स! कोई 5 साल बड़ी तो कोई 25 साल छोटी