Hindi

लारा दत्ता का फैशन स्टाइल देता है बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को टक्कर ।

Hindi

लारा हैं ब्यूटी विथ ब्रेन

 लारा दत्ता ने महज 22 साल की उम्र में साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था । लारा को उनके फैंस फैशन आइकॉन के साथ ब्यूटी विथ ब्रेन भी कहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लारा दत्ता मना रहीं 45 वां जन्मदिन

लारा दत्ता अपना 45 वां जन्म दिन मना रहा हैं ।  लारा आर्मी फैमिली से आती हैं, उनके पिता सेना में विंग कमांडर रह चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार के साथ किया बॉलीवुड में डेब्यू

लारा दत्ता ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज से अपने करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने खिलाड़ी  कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और 'वेलकम टू नई यॉर्क' में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के साथ अच्छी ट्यूनिंग

  लारा ने सलमान खान के साथ पार्टनर और नो एंट्री में काम किया है। भाईजान के साथ उनकी बेहतर ट्यूनिंग रही है।  

Image credits: instagram
Hindi

लारा दत्ता हैं बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस

लारा दत्ता बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, उनकी हाइट, अट्रेक्टिव लुक और क्यूट स्माइल उनकी एक्टिंग के सबसे बड़े प्लस प्वाइंट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेहद यूनिक है लारा का फैशन स्टाइल

लारा दत्ता इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना फैशन स्टाइल पेश करती हैं। वो अपने स्टनिंग लुक से बॉलीवुड की यंग जनरेशन को टक्कर देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फनी अंदाज़ से भी फैंस को कराती हैं रूबरू

लारा अक्सर अपने लेटेस्ट लुक और फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यूपी में जन्म, बैंगलौर में परवरिश

लारा दत्ता की फैमिली साल 1991 में यूपी छोड़कर से बैंगलोर आकर बस आ गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

लारा दत्ता हैं उच्च शिक्षित

लारा की पूरी स्टडी बैंगलौर में ही हुई थी । उन्होंने बैंगलोर की सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद इकॉनामिक्स से ग्रेजुएट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

कई भाषाएं जानती हैं लारा

लारा कई भाषाएं जानती हैं, एक्ट्रेस  हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, कन्‍नड़ और फ्रेंच भाषाएं  बोल और समझ सकती हैं।  

Image credits: instagram

शादीशुदा टेनिस खिलाड़ी पर लारा दत्ता खो बैठी थीं दिल, दिलचस्प है कहानी

थाई-हाई स्लिट गाउन में छाईं जान्हवी कपूर, देखें 9 PICS

सलमान खान की 9 गर्लफ्रेंड्स! कोई 5 साल बड़ी तो कोई 25 साल छोटी

वेडिंग एनिवर्सरी पर आलिया ने किया रणबीर को विश, शेयर की UNSEEN फोटोज