लारा दत्ता ने महज 22 साल की उम्र में साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था । लारा को उनके फैंस फैशन आइकॉन के साथ ब्यूटी विथ ब्रेन भी कहते हैं।
लारा दत्ता अपना 45 वां जन्म दिन मना रहा हैं । लारा आर्मी फैमिली से आती हैं, उनके पिता सेना में विंग कमांडर रह चुके हैं।
लारा दत्ता ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म अंदाज से अपने करियर की शुरुआत की थी । उन्होंने खिलाड़ी कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और 'वेलकम टू नई यॉर्क' में काम किया है।
लारा ने सलमान खान के साथ पार्टनर और नो एंट्री में काम किया है। भाईजान के साथ उनकी बेहतर ट्यूनिंग रही है।
लारा दत्ता बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, उनकी हाइट, अट्रेक्टिव लुक और क्यूट स्माइल उनकी एक्टिंग के सबसे बड़े प्लस प्वाइंट हैं।
लारा दत्ता इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना फैशन स्टाइल पेश करती हैं। वो अपने स्टनिंग लुक से बॉलीवुड की यंग जनरेशन को टक्कर देती हैं।
लारा अक्सर अपने लेटेस्ट लुक और फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।
लारा दत्ता की फैमिली साल 1991 में यूपी छोड़कर से बैंगलोर आकर बस आ गया था।
लारा की पूरी स्टडी बैंगलौर में ही हुई थी । उन्होंने बैंगलोर की सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद इकॉनामिक्स से ग्रेजुएट किया है।
लारा कई भाषाएं जानती हैं, एक्ट्रेस हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, कन्नड़ और फ्रेंच भाषाएं बोल और समझ सकती हैं।