Hindi

वो 8 हीरोइन जिनके लिए अनलकी रहे सलमान खान, सबका बर्बाद हुआ करियर

Hindi

भाग्यश्री का नहीं चमका भाग्य

1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया से रातोंरात हिट हुई भाग्यश्री का करियर भी वन फिल्म वंडर बनकर रह गया। सालों बाद अब वह फिल्मों में एक्टिव दिख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉलीवुड में नगमा का करियर रहा FLOP

नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म बागी से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 1990 में आई थी। फिल्म तो ठीकठाक रही पर नगमा इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाई।

Image credits: instagram
Hindi

रेवती रही सुपरफ्लॉप

रेवती ने सलमान खान के साथ 1991 में आई फिल्म लव से डेब्यू किया था। फिल्म तो फ्लॉप रही ही, रेवती भी बॉलीवुड में नाम नहीं कमा पाई।

Image credits: instagram
Hindi

अचानक गायब हुई सलमान खान ये हीरोइन

1991 में आई फिल्म सनम बेवफा से चांदनी से डेब्यू किया था। कुछ फिल्मों में नजर आने के बाद चांदी इंडस्ट्री से गायब हो गई। वो क्या कर रही हैं, इसकी जानकारी नहीं है किसी के पास भी।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरहिट फिल्म के बाद भी भूमिका चावला हुई FLOP

भूमिका चावला ने 2003 में आई फिल्म तेरे नाम से डेब्यू किया था। फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई लेकिन भूमिका इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई।

Image credits: instagram
Hindi

स्नेहा उल्लाल की किस्मत खराब

ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली स्नेहा उल्लाल ने 2005 में सलमान खान के साथ फिल्म लकी से डेब्यू किया। फिल्म तो फ्लॉप रही, साथ ही स्नेहा का करियर बर्बाद हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

पर्दे से गायब जरीन खान

2010 में आई फिल्म वीर से सलमान खान संग डेब्यू करने वाली जरीन खान का करियर तो सुपरफ्लॉप रहा। वह जितनी भी फिल्मों में नजर आई सब फ्लॉप रही। जरीन लंबे समय से पर्दे से गायब है।

Image credits: instagram
Hindi

Flop रहा डेजी शाह का करियर

डेजी शाह ने 2014 में सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से एक्टिंग की की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म के साथ डेजी भी फ्लॉप रही। अब तो उन्हें कोई फिल्में तक ऑफर नहीं कर रहा।

Image credits: instagram

जिस YRF ने रणवीर सिंह को हीरो बनाया, अब वह इस वजह से नहीं दे रहा काम!

लारा दत्ता का फैशन स्टाइल देता है बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को टक्कर

शादीशुदा टेनिस खिलाड़ी पर लारा दत्ता खो बैठी थीं दिल, दिलचस्प है कहानी

थाई-हाई स्लिट गाउन में छाईं जान्हवी कपूर, देखें 9 PICS