सलमान खान ने उड़ाया भाई अरबाज और सोहेल के तलाक का मजाक, जानिए नेशनल TV पर क्या कह गए भाईजान

Published : May 03, 2023, 01:16 PM ISTUpdated : May 03, 2023, 01:17 PM IST
Salman khan

सार

सलमान खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके भाई उनकी बात नहीं सुनते थे। साथ ही उन्होंने अपने भाइयों के तलाक को लेकर भी मजाक किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हुए। शो में वो अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के तलाक को लेकर मजाक किया।

सलमान के भाई नहीं सुनते हैं उनकी बात

दरअसल शो में कपिल ने सलमान से पूछा कि फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया कि तीनों भाई मिलकर आपको शादी के लिए मना रहे हैं, तो वो देखने के बाद अरबाज और सोहेल ने ये नहीं कहा कि हमारी तो कभी सुनते नहीं, उनकी क्या सुनेंगे? या उन्होंने यह देखने के बाद आपको शादी करने के लिए नहीं कहा? इसके जवाब में सलमान ने कहा, 'वो मेरी बात नहीं सुनते थे, लेकिन अब वे मेरी बात सुनते हैं।'

सलमान के दोनों भाइयों का हो गया है तलाक

सलमान ने इस बयान के जरिए अरबाज और सोहेल की असफल शादियों की ओर इशारा किया। आपको बता दें अरबाज ने मॉडल मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी थी। हालांकि दोनों की शादी के 19 साल बाद उनका तलाक हो गया था। वहीं सोहेल की शादी सीमा सजदेह से हुई थी, उन्होंने भी शादी के 24 साल बाद एक-दूसरे से तलाक ले लिया।

सलमान ने खुद को बताया था बदकिस्मत

वहीं सलमान ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो प्यार के सिलसिले में बदकिस्मत हैं और वो जिसे 'जान' कहना चाहता हैं, वो उन्हें 'भाई' कह देती है। वहीं सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में इन 2 हसीनाओं ने किया धमाकेदार डेब्यू, एक की उम्र 20-दूसरी है 23 साल की
2026 में अजय देवगन छोड़ेंगे ये आदतें, नुसरत भरूचा समेत 3 स्टार ने भी लिया प्रण!