शाहरुख़ खान ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, VIRAL VIDEO देख बोले - पठान चल गई तो अकड़ आ गई

Published : May 03, 2023, 11:05 AM ISTUpdated : May 03, 2023, 11:10 AM IST
Shah Rukh khan Misabehaved With Fan

सार

1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त वापसी करने वाले शाहरुख़ खान हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान उन्होंने एक फैन के साथ बदसलूकी कर दी, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क .सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे गुस्से में अपने एक फैन का मोबाइल झटकते नजर आ रहे हैं। वीडियो एक पैपराजी के सोशल मीडिया पेज से जारी किया गया है। लोग फैन्स के साथ शाहरुख़ खान का व्यवहार देखकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। लोग शाहरुख़ पर नाराजगी जताते हुए फैन्स को नसीहत दे रहे हैं कि ऐसे लोगों को भाव ही क्यों दिया जाता है।

शाहरुख़ खान का यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान का यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है। वे कहां से लौटे या कहां जा रहे थे यह जानकारी सामने नहीं आई है। जब वे अपनी पूरी टीम के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर थे, तभी एक फैन ने अपना मोबाइल फोन निकालकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। लेकिन शाहरुख़ को यह नागवार गुजरा। वे इस बात से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने आव देखा ना ताव, उस शख्स के हाथ को झटक दिया, जिससे उसका फोन जमीन पर जा गिरा। इसके बाद शाहरुख़ और उनका फैन दोनों ही एक-दूसरे को घूरते नजर आए। हालांकि, शाहरुख़ रुके नहीं, बल्कि अपनी ही धुन में आगे बढ़ते चले गए।

शाहरुख़ खान पर भड़के इंटरनेट यूजर्स

शाहरुख़ का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "लोग सर पे क्यों चढाते हैं इनको। क्या करना सेल्फी का? सेल्फी लेनी है तो किसी आर्मी वाले के साथ या स्पोर्ट पर्सन के साथ या जो डिजर्विंग हो उसके साथ लो। ये क्या करे हैं देश के लिए?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "और फिल्म हिट करवाओ इनकी, भाव और बढ़ाओ।" एक यूजर ने लिखा है, "पठान चल गई तो अकड़ आ गई।" एक यूजर का कमेन्ट है, "वाकई निराशाजनक, SRK आपसे यह उम्मीद नहीं थी।" एक यूजर ने लिखा है, "ये सेलेब्रिटी भूल जाते हैं कि इन्हें सेलेब्रिटी बनाने वाला कौन है?"

 

 

शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्में 

वर्क फ्रंट कई बात करें तो शाहरुख़ खान ने इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' से 4 साल बाद सिनेमाघरों में वापसी की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। उनकी अगली फिल्म 'जवान' एटली कुमार के निर्देशन में बनी है, जो 2 जून को रिलीज होगी। फिलहाल, वे राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

और पढ़ें…

कौन है ये एक्ट्रेस, जो मना रही तलाक का जश्न, फोटोशूट हुआ वायरल

प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' बनी दुनिया की नं. 1 वेब सीरीज, खराब रिव्यूज के बावजूद मचाया तहलका

अजय देवगन छोड़ना चाहते थे एक्टिंग, जानिए किस बात से हो गए थे परेशान

खेसारी लाल यादव की लाल टी-शर्ट पर फ़िदा यामिनी सिंह ने उन्हें अपनी गली में बुलाया, नए गाने में दिखी दोनों की क्यूट लव स्टोरी

PREV

Recommended Stories

क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े
फ्लॉप पर फ्लॉप देने वाले संजय दत्त की धुरंधर ने चमकाई किस्मत, बनी सबसे दूसरी कमाऊ फिल्म