शाहरुख खान का कश्मीर के सोनमर्ग में हुआ ग्रैंड वेलकम, VIRAL हुआ वीडियो

Published : Apr 25, 2023, 12:59 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

शाहरुख खान इस समय अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंच चुके हैं। अब वहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें होटल के स्टाफ मेंबर्स उनका स्वागत कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की शूटिंग के लिए अपनी टीम के साथ कश्मीर पहुंच गए हैं। अब वहां से शाहरुख के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो कश्मीर के सोनमर्ग में नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर फैंस फिल्म की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

कश्मीर में SRK का हुआ शानदार स्वागत

शाहरुख खान के फैन क्लब ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वो रात के समय कश्मीर के सोनमर्ग के एक होटल पहुंचे हैं। वहीं लोग उनका शानदार तरीके से वेलकम कर रहे हैं। वीडियो में शाहरुख ब्लैक आउटफिट पहने हैं और उनके गले में व्हाईट शॉल नजर आ रही है, जो सुपरस्टार का स्वागत करने के लिए होटल के स्टॉफ ने उन्हें गिफ्ट में दिया है। वहीं उनकी टीम का एक मेंबर भी अपने साथ फूलों का एक बड़ा गुलदस्ता लिए नजर आ रहा है।

 

शाहरुख कश्मीर में करेंगे 'डंकी' के एक गाने की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख कई सालों के बाद कश्मीर में शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। वहां उन्होंने आखिरी बार 'जब तक है जान' की शूटिंग की थी। रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख कश्मीर में 'डंकी' के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे।

 

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास 'डंकी' के अलावा सिद्धार्थ आनंद की एटली की 'जवान' 'टाइगर वर्सेज पठान' जैसी फिल्में हैं। 'डंकी' को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर प्रेजेंट करेंगे। वहीं इस फिल्म को राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखा गया है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis Box Office Day 7: अगस्त्य नंदा की मूवी की फूली सांसें, सातवें दिन का देखें हाल
No.1 पर Dhurandhar, बनी देश की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म-पछाड़ा पुष्पा 2 को