डेढ़ साल बाद दोबारा पिता बने युवराज सिंह, पत्नी हेजल कीच ने दिया बेटी को जन्म

Published : Aug 25, 2023, 07:13 PM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 08:00 PM IST
Hazel Keech Welcomes Baby Girl

सार

क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे पत्नी हेजल कीच और दोनों बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं। युवराज ने बताया है कि अपनी नन्ही परी के आने के बाद वे रातों को सो नहीं पा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बॉडीगार्ड' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। उनके पति और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ यह खुशखबरी साझा की है। युवराज ने हेजल और अपने बेटे और नवजात बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "हम रातों को सो नहीं पा रहे हैं। क्योंकि अपनी छोटी सी राजकुमारी औरा का स्वागत किया है और अपने परिवार को पूरा कर लिया है।" युवराज सिंह और हेजल कीच इससे पहले जनवरी 2022 में पैरेंट्स बने थे। उस वक्त हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने ओरियन (Orian) रखा है।

इंटरनेट यूजर्स ने दी बधाई के साथ नसीहत

युवराज की पोस्ट देखने के बाद जहां केई इंटरनेट यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उन्हें पैरेंटिंग सिखा रहे हैं। दरअसल, युवराज ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके बच्चों के हाथ में दूध की बोतल नजर आ रही है। यह देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बधाई हो पाजी। लेकिन हमारी प्रिंसेस को बोतल से दूध पिलाना अवॉयड करें।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "बहुत अच्छा सरप्राइज। बधाई और आशीर्वाद।" एक यूजर ने लिखा है, "बधाई हो और लिटिल प्रिंसेस औरा का स्वागत है।" एक यूजर का कमेंट है, "बहुत-बहुत बधाई पाजी और भाभी जी।"

2016 में हेजल ने युवराज सिंह से की शादी

हेजल कीच पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2007 में तमिल फिल्म 'बिल्ला' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और 2009 में वे तेलुगु फिल्म 'किक' में आइटम नंबर करती नजर आईं। 2011 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'बॉडीगार्ड' रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने करीना कपूर की सहेली माया का रोल निभाया था। बाद में उन्हें 'मैक्सिमम', 'धर्म संकट में' और 'बांके की क्रेजी बरात' जैसी फिल्मों में भी देखा गया।2016 में उन्होंने युवराज सिंह से शादी की और फिर एक्टिंग से दूरी बना ली।

और पढ़ें…

दिलचस्प किस्सा: जब असल लाइफ में ड्रीम गर्ल बन जाते थे आयुष्मान खुराना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़