कपिल शर्मा के शो में मां और सासू मां के साथ इस अंदाज में नजर आईं कियारा आडवाणी, देखें VIRAL VIDEO

Published : Jun 10, 2023, 04:05 PM IST
Kiara Advani

सार

कियारा आडवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां और सासू मां के साथ नजर आ रही हैं। कियारा दोनों के साथ 'सत्य प्रेम की कथा' का प्रमोशन करने पहुंची थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ के प्रमोशन के दौरान स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अकेली नहीं बल्कि उनके साथ उनकी मां और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां यानी कियारा की सासू मां भी थीं।

पिंक साड़ी में नजर आईं कियारा

कियारा अपनी मां और सासू मां के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं। अब एक पैपराजी अकाउंट ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कियारा ट्रेडिशनल आउटफिट में अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलती हैं और पैप्स को पोज देती हैं। उसी के थोड़ी देर बाद कियारा की मां और सासू मां वहां पहुंचते हैं और फिर वो सब शो के सेट पर पहुंच जाते हैं।

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं और कियारा की खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'कियारा बहु और बेटी का कर्तव्य बखूबी निभा रही हैं।' दूसरे ने लिखा, 'कियारा जिताना अपनी मां का ध्यान रखती हैं, उतना ही सिड की भी मां का ध्यान रखती हैं। यही देखकर उनके फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'लवली फैमिली'।

आपको बता दें कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लंबे समय तक डेट करने के बाद इसी साल फरवरी में शादी की है।

सत्य प्रेम की कथा के लिए 4 करोड़ रुपए वसूल रहीं कियारा

कियारा की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की बात करें तो वो इसी साल 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। वहीं, फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की खूबसूरत लव स्टोरी को दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा ने इस फिल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार