गदर: एक प्रेम कथा-लखनऊ की 48 डिग्री गर्मी में कलाकारों को क्यों पहनाए गए थे गर्म कपड़े, एक्टर ज्ञान प्रकाश ने सुनाए Exclusive किस्से

डायरेक्टर अनिल शर्मा की चर्चित फिल्म-'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल पूरे होने पर एक बार फिर 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। ज्ञान प्रकाश ने गदर में वली मोहम्मद का निभाया था। उन्होंने Asianet News हिंदी से शेयर किए दिलचस्प किस्से...

बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर अनिल शर्मा की चर्चित फिल्म-'गदर: एक प्रेम कथा' 22 साल पूरे होने पर एक बार फिर 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को लेकर उसके कलाकारों के जे़हन में कई किस्से घुमड़ने लगे हैं। ऐसे ही एक कलाकार हैं ज्ञान प्रकाश। हिंदी सिनेमा/टीवी और रंगमंच के स्थापित अभिनेता ज्ञान प्रकाश ने गदर में छोटा, किंतु प्रभावशाली वली मोहम्मद का किरदार निभाया था। ज्ञान प्रकाश ने Asianet News हिंदी से शेयर किए दिलचस्प किस्से...

गदर: एक प्रेम कथा-लखनऊ की गर्मी में ठंड के सीन्स फिल्माने में पसीना छूटा

Latest Videos

ज्ञान प्रकाश बताते हैं- गदर मेरी सेकंड फिल्म थी। पहली महेश भट्ट की जख्म-1998 थी। इसी फिल्म में मेरा काम देखकर सीनियर ने मुझे बताया था कि अनिल शर्मा जी एक फिल्म बना रहे हैं, उसमें पाकिस्तानी कैरेक्टर चाहिए। अनिल शर्मा चाहते थे कि इसमें जो पाकिस्तानी कैरेक्टर हैं, वो नए चेहरे होने चाहिए। वली मोहम्मद के लिए पहले एक नॉन एक्टर का नाम चल रहा था। मैंने तीन-चार महीने ऑडिशन दिए, तब कहीं जाकर मुझे बहुत बाद में फाइनल किया गया।

गदर को लखनऊ में गर्मी में शूट किया जा रहा था। तब टेम्परेचर होगा 47-48 डिग्री सेल्सियस। हम सब गर्म कपड़े पहने हुए थे, क्योंकि सीन्स ठंड के फिल्माए जा रहे थे। हमारे पसीने छूट रहे थे।

एक सीक्वेंस अयोध्या के पास स्थित रुदौली में शूट किया गया था। उस समय नया-नया स्टडी कैमरा आया हुआ था। इसमें मैं छत पर झंडा लेकर भागता हूं। वो सीन तो वहीं कट हो गया था, लेकिन तब टेक्निक नई थी, इसलिए मुझे लगता है कि 13-14 री-टेक हुए होंगे। मुझे छत से काफी भागते हुए सीढ़ियों से नीचे तक जाना था। उस समय अनिलजी उसे दो-दो कैमरों से शूट कर रहे थे।

एक वाक्या और है। पूरा सीन शूट हो चुका था, तभी कैमरामेन बोला कि रील खत्म हो गई है। इसलिए मैं कह नहीं सकता हूं कि ये सीन ओके हुआ है या नहीं।

बता दें कि गदर-एक प्रेम कथा में सकीना(अमीशा पटेल) और तारा सिंह(सनी देओल) की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। 'गदर- 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।

गदर: एक प्रेम कथा में वली मोहम्मद का किरदार क्या था, पढ़िए एक दिलचस्प किस्सा

ज्ञान प्रकाश को यह रोल कैसे मिला और क्यों टेंशन हुई, इस बारे में उनकी पत्नी अनिता प्रकाश डिटेल्स से बताती हैं। अनिता प्रकाश खुद भी एक मंझी हुई थियेटर और फिल्म/टीवी कलाकार हैं। वे NSD से हैं।

(ज्ञान प्रकाश अपनी पत्नी अनिता और बेटी के साथ)

अनिता प्रकाश बताती हैं-फिल्म गदर: एक प्रेम कथा में वली मोहम्मद का रोल मिलना आसान नहीं था। उस किरदार के लिए इंडस्ट्री के सीनियर्स और नामचीन कलाकारों की एक लंबी लिस्ट तैयार थी, लेकिन निर्देशक अनिल शर्मा जी पाकिस्तानी दिखने वाले किसी नए चेहरे को ढूंढ़ रहे थे। जब अनिल शर्मा जी ज्ञानजी से मिले, तो ज्ञान जी के चेहरे में वो बात नज़र आई, जो अनिल जी चाहते थे। अनिल शर्मा रोल सौंपने से पहले ज्ञान जी की एक्टिंग को परखना चाहते थे, ताकि ज्ञान जी की काबिलियत पर यकीन हो जाए। इसके लिए उन्होंने ज्ञान जी का ऑडिशन लेना शुरू किया। ऑडिशन के लिए अनिल शर्मा जी ने ज्ञान जी को कई बार बुलाया। हमें लगता था रोल अब फाइनल हुआ, तब फाइनल हुआ, लेकिन ऑडिशन का सिलसिला चलता रहा। ज्ञान जी एक ट्रेंड एक्टर हैं। उनका बार-बार ऑडिशन देना मुझे कचोटता था। एक बार तो मैंने भी कह दिया था कि और कितना ऑडिशन, अब रहने दो, पता नहीं रोल मिले न मिले? लेकिन ज्ञान जी सब्र के साथ ऑडिशन देते रहे और एक दिन हर तरह से तसल्ली कर लेने के बाद अनिल जी ने उनको वली मोहम्मद के किरदार के लिए फाइनल कर लिया।"

(जैसा कि ज्ञान प्रकाश और अनिता प्रकाश ने अमिताभ बुधौलिया को बताया)

यह भी पढ़ें

EXCLUSIVE: फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' का वो सीन, जब गाली सुनकर भड़क उठे थे अमरीश पुरी, पढ़िए स्क्रिप्ट में ऐसा क्या लिखा था?

फिल्म गदर-2 के एक सीन को लेकर मच गई 'गदर' मची, SGPC को पसंद नहीं आया गुरुद्वारे में बाहों में बाहें डालने वाला मूमेंट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute