सार

डायरेक्टर अनिल शर्मा की कालजयी फिल्म-'गदर: एक प्रेम कथा' को 22 साल पूरे हो गए हैं। इसी सिलसिले में 9 जून 2023 को यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस तस्वीर वाले सीन को देखकर आपको कुछ याद आया?

बॉलीवुड डेस्क. डायरेक्टर अनिल शर्मा की कालजयी फिल्म-'गदर: एक प्रेम कथा' को 22 साल पूरे हो गए हैं। इसी सिलसिले में 9 जून 2023 को यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। यानी दर्शक बड़े पर्दे पर सकीना(अमीशा पटेल) और तारा सिंह(सनी देओल) की प्रेम कहानी को फिर से देख सकेंगे। जबकि 'गदर- 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। 

इस फिल्म से जुड़े कई किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन इस तस्वीर वाले सीन को देखकर आपको कुछ याद आया? यह वो सीन है, जिसमें सकीना(अमीशा पटेल) के अब्बू बने अमरीश पुरी यानी अशरफ अली पर एक पुलिसवाला गालियां देकर चढ़ जाता है। ये छोटा-सा किरदार निभाया था डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने। यह उनकी पहली फिल्म थी। इस ड्रामेटिकल सीन ने रियल में ड्रामा क्रिएट कर दिया था, जानिए कैसे?

गदर: एक प्रेम कथा के 22 साल पूरे, पढ़िए एक रोचक किस्सा

डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव ने Asianetnews हिंदी को बताया- 1997 में नवरात्र के मौके पर मैं मुंबई आया था। तभी पता चला कि अनिल शर्मा एक फिल्म बना रहे हैं। वहां सेट पर हम उनसे मिलने गए। तब उन्होंने इस रोल के बारे में बताया था। उन्हाेंने कहा था कि ये बड़ा रोल नहीं है, लेकिन बहुत प्रभावशाली है।

इस तरह फर्स्ट टाइम किसी फिल्म गदर में रोल मिला था। सेट पर अनिल शर्मा जी ने मुझसे कहा कि अमरीश पुरी के ऊपर आपको चढ़ जाना है। उन्होंने स्क्रिप्ट देकर कहा कि से लीजिए और बोलिए आप। स्क्रिप्ट के हिसाब से मुझे अशरफ अली(अमरीश पुरी) पर रिवॉल्वर लेकर गुस्से में चढ़ जाना था। मैंने स्क्रिप्ट के हिसाब से अमरीशपुरी को पंजाबी में बहन की गाली दे दी। उस समय के हिसाब से स्क्रिप्ट में जो था, मैंने बोल दिया। अमरीशपुरी ने गुस्से में शॉट रोक दिया-आप गाली क्यों दे रहे हो? मैंने कहा कि मैं गाली नहीं दे रहा हूं, मेरी क्या औकात? वो गुस्से में बोले कि गाली नहीं देंगे आप?

मैं नया बंदा था। मैं रुक गया। मुझे डर लगा कि कहीं मुझे अमरीश जी फिल्म से ही न निकलवा दें। मामला गर्माते देख अनिल शर्मा आए। मुझसे बोले कि आप तो थियेटर के हो, कुछ चेंज कर लो। इम्प्रोमाइज कर लो। अब वो सीनियर एक्टर हैं, मना कर रहे हैं, तो मत बोलो। मैंने कहा-ठीक है सर।

अनिल शर्मा बोले-चलो भाई शॉट लगाओ। शॉट लगा। मुझे सेकंड में फैसला करना था कि अब क्या करना है? मैंने सोच लिया था कि गाली नहीं दूंगा, लेकिन मूड नहीं छोड़ सकता। डायलॉग था-मैं ड्यूटी पर हूं, वर्ना तेरी तो मैं...यह डायलॉग गाली के साथ था। लेकिन मैंने डायलॉग बोला-मैं ड्यूटी पर हूं, वर्ना तेरी तो मैं...इतना कहकर मैं उन पर चढ़ बैठा। आंखों में आंखें डालकर अमरीशपुरी में जैसे घुस सा गया। शॉट कट हुआ।

अमरीश जी का बड़प्पन यहां देखिए। मुझे गले लगाया और बोले-ओय काके...कमाल कर दी ता...तू थियेटर से है क्या? मैंने कहा हां, तो वो बोले-बड़े से बड़ा एक्टर मेरी आंखों में आंखें डालकर नहीं बोलता। लेकिन तू जब मेरी आंखों में आंखें डालकर बोला, तो मुझे लगा कि स्साला ये बंदा जरूर ट्रेंड है। थियेटर से है। उसके बाद तो अमरीशपुरी जब भी मिलते मजाक करते-हां, तू पुलिस में था, वर्ना क्या कर लेता मेरा?

(मुकेश खन्ना के साथ एक शो में डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें

Exclusive: नहीं रहे महाभारत के शकुनी मामा-पढ़िए, गूफी पेंटल के हॉस्पिटल में कैसे दर्द से गुजरे अंतिम पल

दिल्ली मां-बेटी मर्डर: मिशन मालामाल ने OTT सिंगर अंकित कुमार सिंह को बनाया मर्डरर, वेबसीरीज से लिया क्राइम का आइडिया