- Home
- States
- Punjab
- फिल्म गदर-2 के एक सीन को लेकर मच गई 'गदर' मची, SGPC को पसंद नहीं आया गुरुद्वारे में बाहों में बाहें डालने वाला मूमेंट
फिल्म गदर-2 के एक सीन को लेकर मच गई 'गदर' मची, SGPC को पसंद नहीं आया गुरुद्वारे में बाहों में बाहें डालने वाला मूमेंट
डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 : द कथा कंटीन्यूज के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऐतराज जताया है।
| Published : Jun 08 2023, 12:28 PM IST / Updated: Jun 08 2023, 01:47 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
चंडीगढ़. डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2: द कथा कंटीन्यूज (Gadar 2 The Katha Continues) के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस सीन पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऐतराज जताया है। SGPC ने सनी देओल के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर दी है। इस सीन में सनी देओल और अमीषा पटेल गुरुद्वारे के अंदर बाहों में बाहें डाले दिखाई दे रहे हैं।
SGPC को गदर-2 के एक सीन पर इसलिए नाराजगी है, क्योंकि इसमें गुरुद्वारे के अंदर फिल्म के कलाकार सनी देओल और अमीषा पटेल आलिंगनबद्ध दिखे। पीछे डांस एक ग्रुप गतका(पंजाबी डांस) कर रहा है।
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने एक बयान में कहा कि एक सिख होते हुए सनी देओल इस तरह के सीन को गुरुद्वारे के अंदर कैसे फिल्मा सकते हैं? (फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर)
SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि सन्नी देओल और अमीषा पटेल ऐसी पोजिशन में है, जो गुरुद्वारा परिसर में निंदनीय है। सीन में उन पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि गुरुद्वारे की एक मर्यादा होती है।
तस्वीर: शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा साथ चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में सन्नी देओल। इसे अनिल शर्मा ने 30 मई को शेयर करते हुए लिखा था कि फिल्म का लास्ट डे शूट।
सकीना(अमीशा पटेल) और तारा सिंह(सनी देओल) की प्रेम कहानी यानी 'गदर- 2' 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। यह तस्वीर गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 15 मार्च को शेयर की थी।
यह तस्वीर अनिल शर्मा ने 26 फरवरी को FB पर शेयर की थी। आखिरकार हम #गदर 2 की शूटिंग के दूसरे आखिरी दिन पहुंच गए..गर्मी सिहर रही है.. टैंक दहाड़ रहे हैं.. पूरी होने का आनंद ले रहे हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद के एक घर में फिल्म की 10 दिन शूटिंग हुई थी। उसके मालिक ने पूरे पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था।
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के गांव भालेद में फिल्म की शूटिंग का एक दृश्य। यह तस्वीर अनिल शर्मा ने 26 फरवरी को FB पर शेयर की थी।
यह तस्वीर अनिल शर्मा ने 21 दिसंबर, 22 को FB पर शेयर करते हुए लिखा था कि गदर-2 का फाइनल शेड्यूल पूरा हुआ।
12 अप्रैल को यह तस्वीर शेयर करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लिखा कि फिल्म निर्माण के सबसे मनोरंजक क्षण जब आप एडिटिंग कर रहे हों... #गदर 2
यह तस्वीर गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 27 फरवरी को शेयर करते हुए लिखा था-ईश्वर जब अच्छा कम करवा देता है, तो खुशियां बरसती हैं। क्लाइमेक्स शूट कंप्लीट #गदर2 #11aug2023