48 करोड़ के आलीशान घर के बाद माधुरी दीक्षित ने खरीदी लग्जरी स्पोर्ट्स कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Published : Apr 18, 2023, 10:25 AM IST
Madhuri Dixit

सार

माधुरी दीक्षित ने नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3.8 करोड़ के आस पास बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ये कार सबसे तेज कारों में से एक है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉक्टर नेने को हाल ही में नई कार से घूमते हुए स्पॉट किया गया। वायरल वीडियो में नेने इस शानदार कार को चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं माधुरी उनके पास वाली सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें कपल ने नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसका नाम पोर्शे 911 टर्बो S है।

3.8 करोड़ है कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 3.8 करोड़ रुपए के आस पास बताई जा रही है। कपल ने पोर्श की सबसे तेज कारों में से एक खरीदी है। ये कार 2.6 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की खूबियों की बात करें तो सिल्वर मैट कलर की इस कार की टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। माधुरी के पास इसके अलावा 7 लग्जरी कार पहले से हैं।

माधुरी ने पिछले साल खरीदा था फ्लैट

माधुरी ने पिछले साल ही मुंबई के वर्ली इलाके में एक अपार्टमेंट भी खरीदा था। उनके फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माधुरी का ये फ्लैट 53वीं फ्लोर पर स्थित है, जिसे उन्होंने 90 हजार प्रति रुपए स्क्वायर के हिसाब से खरीदा था। ऐसे में इसे उस समय की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा था। उनके इस घर से समंदर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है।

1999 में हुई थी माधुरी-डॉ श्रीराम नेने से शादी

माधुरी ने 1984 में फिल्म 'अबोध' में काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली सफलता 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से मिली, जिसमें एक्टर अनिल कपूर लीड रोल में थे। बाद में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। माधुरी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 7 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने से शादी की थी। दोनों के दो बेटे अरिन और रायन हैं।

और पढ़ें..

मुकेश छाबड़ा ने मां को याद कर शेयर की एक के बाद एक 6 PHOTOS, लिखा इमोशनल मैसेज भी

सेक्स रैकेट चला रही कास्टिंग डायरेक्ट आरती मित्तल गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?