जानिए सान्या मल्होत्रा ने अपनी फैमिली को ऐसा क्या तोहफा दिया, जिसकी करोड़ों की है कीमत

Published : May 06, 2023, 11:26 AM ISTUpdated : May 06, 2023, 11:29 AM IST

सान्या मल्होत्रा ​​ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है। सान्या की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वहीं सान्या की फिल्म कटहल भी जल्दी ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।

PREV
15
सान्या ने खरीदा नया घर

इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले, सान्या ने अपनी फैमिली को खास गिफ्ट दिया है। दरअसल सान्या ने अपने परिवार के लिए गुड़गांव में एक 4BHK का घर खरीदा है।

25
सान्या ने शेयर की गृह प्रवेश की फोटोज

सान्या ने सोशल मीडिया के जरिए इस घर के गृह प्रवेश की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सान्या व्हाइट साड़ी पहने घर में पहला कदम रखती हुई नजर आ रही हैं।

35
फैंस दे रहे सान्या को बधाई

इन फोटोज को शेयर कर सान्या ने लिखा, 'नया घर।' अब इन फोटोज को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तर सान्या को नए घर की बधाई दे रहे हैं।

45
दिल्ली की रहने वाली हैं सान्या

आपको बता दें सान्या दिल्ली की रहने वाली हैं और इस वजह से वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल कर फैमिली के साथ समय बिताने जाया करती हैं।

55
सान्या जल्द SRK की फिल्म में आएंगी नजर

सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से की थी। इस फिल्म में सान्या के रोल को खूब पसंद किया गया था। फिल्म 'कटहल' के बाद वो शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी।

Recommended Stories