शादी के 6 साल बाद तब्बू की बहन से हो गया था तलाक, मैच फिक्सिंग में हुए थे गिरफ्तार; विवादों से घिरी रही विंदू दारा सिंह की जिंदगी

एक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह का आज (6 मई) 58वां बर्थडे है। विंदू कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्हें कभी इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली, लेकिन विंदू अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहे।आइए जानते हैं विंदू के बारे में..

Anshika Shukla | Published : May 5, 2023 1:14 PM IST

15
बिग बॉस के विनर रह चुके हैं विंदू

विंदू दारा सिंह का जन्म 1 मई 1964 को पंजाब में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद विंदू ने 1994 में फिल्म 'करण' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें हमेशा फिल्मों में साइड रोल में ही देखा गया। विंदू को असली पहचान बिग बॉस 3 में आने के बाद मिली। खास बात ये रही कि वो इस सीजन के विनर भी बने।

25
तब्बू की बहन से की थी पहली शादी

विंदू दारा सिंह ने बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस तब्बू की बहन फराह नाज हाशमी से लव मैरिज की थी। इस शादी से दोनों की फैमिली खुश नहीं थी। हालांकि कुछ साल बाद उनका ये रिश्ता टूट गया और दोनों ने तलाक ले लिया। इस शादी से दोनों का एक बेटा है। आपको बता दें फराह 80 और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक थीं।

35
विंदू ने रशियन मॉडल से की दूसरी शादी

फराह से तलाक लेने के बाद विंदू दारा सिंह ने रशियन मॉडल डीना उमारोवा से शादी कर ली। विंदू और डीना की एक बेटी है, जिसका नाम अमेलिया रंधावा है।

45
IPL की मैच फिक्सिंग में आ चुका है नाम

विंदू दारा सिंह IPL की मैच फिक्सिंग में भी फंस चुके हैं। इस वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था, हालांकि विंदू को तुरंत जमानत मिलने की वजह से ज्यादा समय तक जेल में नहीं रहना पड़ा था।

55
सैक्स रैकैट में भी फंस चुके हैं विंदू

इसके साथ ही विंदू दारा सिंह का नाम सैक्स रैकैट में भी जोड़ा जा चुका है। मुंबई पुलिस ने दावा करते हुए कहा था कि विंदू दारा सिंह के इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के साथ संबंध रह चुका है। इस दौरान पुलिस को विंदू की कजाकिस्तान की कुछ लड़कियों के साथ फोटोज मिली थीं।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos