बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी 'पठान', दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा पहले ही कमा चुकी

Published : May 05, 2023, 02:05 PM ISTUpdated : May 05, 2023, 02:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म 'पठान' (Pathaan) के नाम एक और अचीवमेंट जुड़ने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 52 साल के इतिहास की पहली हिंदी फिल्म होगी, जो बांग्लादेश में रिलीज होगी।

PREV
16
बांग्लादेश में रिलीज होगी 'पठान'

शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म 'पठान' इसकी रिलीज के लगभग साढ़े तीन महीने बाद बांग्लादेश के सिनेमाघरों में लगने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 12 मई से यह फिल्म बांग्लादेश के थिएटर्स में दिखाई जाएगी।

26
'पठान' 52 साल के इतिहास की पहली हिंदी फिल्म

1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। इसके बाद से वहां कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। इसलिए 'पठान' पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जो बांग्लादेश के निर्माण के 52 साल बाद वहां रिलीज हो रही है।

36
'पठान' को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स में उत्साह

'पठान' की बांग्लादेश रिलीज को लेकर इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स में उत्साह है। यशराज फिल्म्स के इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने अपने एक बयान में कहा, "सिनेमा हमेशा से देशों, जातियों और संस्कृतियों को जोड़ने वाली ताकत रहा है। यह सीमा पार जाकर, लोगों को प्रेरित कर उन्हें एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। हम अविश्वसनीय रूप से रोमांचित हैं कि दुनियाभर में एतिहासिक कमाई करने वाली 'पठान' को अब बांग्लादेश के दर्शकों का मनोरंजन करने का मौका मिलेगा।"

46
बांग्लादेश में SRK की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग

नेल्सन डिसूजा ने अपने बयान में आगे कहा, "पठान 1971 के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसके लिए हम वहां की अथॉरिटी के आभारी हैं। हम सालों से सुनते आ रहे हैं कि बांग्लादेश में शाहरुख़ खान की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। हमें लगता है कि शाहरुख़ खान और हिंदी सिनेमा की यह पहली फिल्म बांग्लादेश में भारतीय सिनेमा और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेगी।"

56
25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी पठान'

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'पठान' 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई थी। लगभग 225-250 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'पठान' ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका है।

66
SRK की कमबैक फिल्म है 'पठान'

'पठान' बतौर लीड हीरो शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म है। इससे पहले उन्हें 2018 में रिलीज हुई 'जीरो ' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्मों में 'जवान' और 'डंकी' शामिल हैं। दोनों ही फ़िल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

और पढ़ें…

Saas Bahu Aur Flamingo Review: शानदार कहानी, जानदार एक्टिंग, दिल जीत लेगा डिंपल कपाड़िया का 'रानी बा' अवतार

Read more Photos on

Recommended Stories