The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्मों के लिए छोड़ दी पढ़ाई, अब इतने करोड़ की है मालिक, देखें 10 Pics

एंटरटेनमेंट डेस्क । द केरल स्टोरी ( The Kerala Story ) ने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही देश में एक नई बहस को जन्म दिया है । सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी  मूवी में केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के बाद आईएस में झौंक दिए जाने की कहानी है।

Rupesh Sahu | Published : May 5, 2023 8:29 AM IST / Updated: May 09 2023, 02:17 PM IST
110
द केरल स्टोरी का कांग्रेस ने किया विरोध

इस फिल्म का केरल सरकार के साथ-साथ कांग्रेस और सीपीएम जैसे राजनीतिक दलों ने जमकर विरोध किया है। राज्य सरकार ने फिल्म को आरएसएस का प्रोपेगेंडा बताया है। वहीं ऐसी मूवी को समाज को बांटने के लिए जवाबदेह बताया है।

210
3 लड़कियों की कहानी

फिल्म में केरल की तीन लड़कियों की लाइफ को दिखाया गया है। जिन्हें इस्लाम कुबूल कराने और आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।

310
अदा शर्मा ने द केरला स्टोरी में किया लीड रोल

अदा शर्मा ने इन्हीं तीन लड़कियों में से एक की भूमिका निभाई है। द केरला स्टोरी की कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

410
अदा शर्मा की फैमिली

मुंबई में जन्मी अदा शर्मा के पिता एसएल शर्मा तमिलनाडु के रहने वाले थे, वे इंडियन मर्चेंट नेवी में एक कैप्टन थे, उनकी मां शीला शर्मा शास्त्रीय नर्तकी हैं, वे केरल निवासी हैं।

510
अदा शर्मा का एजुकेशन

अदा शर्मा ने डांस और फिल्में करने के लिए स्कूल के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी। उन्होंने कत्थक में ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है। वे साल्सा, जैज़ और बैले जैसे दूसरे डांस में महारत रखती हैं।

610
अदा शर्मा की फिल्में

अदा शर्मा ने 2008 की हॉरर फिल्म 1920 से अपनी शुरुआत की थी । उन्होंने हंसी तो फंसी, पुत्र सत्यमूर्ति, क्षणम और कमांडो 3 में एक्टिंग का जौहर दिखाया।

710
अदा शर्मा की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अदा शर्मा की कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये से अधिक है।

810
द केरला स्टोरी में अदा शर्मा

अदा शर्मा ने केरल की एक हिंदू महिला शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई है, जिसे इस्लाम कुबूल करने के लिए मजबूर किया जाता है, एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी के बाद उसका नाम फातिमा रखा जाता है । उसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है।

910
अदा शर्मा ने सुदीप्तो सेन की फिल्म का बचाव किया

द केरल स्टोरी को लेकर चल रहे विवाद के बीच, अदा ने ट्विटर पर मूवी का बचाव किया है। 

1010
पहले फिल्म देखें फिर राय बनाएं

अदा शर्मा ने विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस द केरल स्टोरी का विरोध कर रहे सभी लोगों से पहले फिल्म देखने और फिर अपनी राय बनाने के लिए कहा है ।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos