कटहल चोर को पकड़ने पुलिस ने झोंक दी पूरी ताकत, एकता कपूर, राजपाल यादव का कभी नहीं देखा होगा ये अंदाज़

Published : May 04, 2023, 06:02 PM ISTUpdated : May 04, 2023, 06:12 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क : कटहल मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी । इसमें दंगल फेम सान्या मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया है। ये मूवी 19 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी। फिल्म के क्रू मेंबर ने इसकी ट्रेलर की लॉन्चिंग में जमकर मस्ती की । 

PREV
18

सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव स्टारर कटहल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।

28

कटहल की ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर प्रोड्यूसर एकता कपूर, डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने पैपराजी को पोज दिए हैं।

38

कटहल सोशल कॉमेडी मूवी है। इसकी स्टोरी एक लोकल पॉलीटिशियन के रुतबे को बताती है, जिसके पेड़ से कोई दो कटहल गायब कर देता है।

48

लेटी इंस्पेक्टर का रोल प्ले करने वाली महिमा बोसोर ( सान्या) को कटहल तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

58

इसके बाद सान्या और उनकी पूरी टीम कटहल ढ़ूढ़ने में एड़ी- चोटी का ज़ोर लगा देती है।

68

इस मूवी में टेलीविजन एक्टर अनंत विजय जोशी भी हैं, जो इससे पहले ऑल्ट बालाजी की वेब-सीरीज़ वर्जिन भास्कर में लीड रोल प्ले कर चुके हैं।

78

कटहल का डायरेक्शन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने प्रोड्यूस किया है।

88

बालाजी मोशन पिक्चर्स और सिख्य एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस मूवी का प्रोडक्शन किया जा रहा है।

Recommended Stories