32 हजार लड़कियों के मुस्लिम और फिर आतंकवादी बनने की दास्तान, क्या है 'द केरल स्टोरी' की असली कहानी

Published : May 03, 2023, 04:40 PM ISTUpdated : May 09, 2023, 02:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हो रही है। सुदिप्तो सेन निर्देशित यह फिल्म उन 32000 लड़कियों के दर्द की दास्तान है, जिन्हें जबर्दस्ती इस्लाम कबूल करवा कर लव जिहाद की आग में झोंका गया था। जानिए फिल्म की असली कहानी....

PREV
17
लड़कियों के आतंकी बनने की कहानी 'द केरल स्टोरी'

फिल्म की कहानी महिलाओं के एक ग्रुप की है, जो इस्लाम अपनाकर इस्लामिक स्टेट ऑफ़ ईराक एंड सीरिया (ISIS) का हिस्सा बन जाती हैं। फिल्म में दावा किया गया है कि केरल में हजारों हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराकर ISIS की आतंकवादी बनाया गया है। इसकी वजह से फिल्म पर विवाद भी छिड़ा हुआ है।

27
विपक्ष का दावा- संघ का एजेंडा है 'द केरल स्टोरी'

केरल में विपक्षी दल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म का निर्माण संघ परिवार के एजेंडे के तहत किया गया है। फिल्म को असल घटना से प्रेरित बताते हुए इसमें लव जिहाद का संदर्भ लिया गया है, जहां मुस्लिम लड़के हिंदू और ईसाई लड़कियों को लालच में फंसाकर उनसे इस्लाम कबूल करवाते हैं और फिर उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त कर देते हैं।

37
'द केरल स्टोरी' में 32000 लड़कियों के लापता होने का दावा

फिल्म का दावा है कि केरल में 32 हजार लड़कियों का जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें ईराक, सीरिया और अफगानिस्तान भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह आंकड़ा कितना सही? यह तो कहीं स्पष्ट नहीं है, लेकिन लड़कियों के गायब होने और उनके धर्म परिवर्तन कराने का जो मुद्दा उठाया गया है, वह सच्चाई के बेहद करीब है।

47
कहां से आई 'द केरल स्टोरी' की कहानी

'द केरल स्टोरी' की कहानी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के दावों से प्रेरित है। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने एक बातचीत में बताया था कि केरल में 32 हजार लड़कियों के गायब होने का आंकड़ा उनका नहीं है, बल्कि यह ओमन चांडी द्वारा गिनाए गए आंकड़े हैं। सुदीप्तो के मुताबिक, ओमन ने एक बातचीत में दावा किया था कि हर महीने 2800 से 3200 लड़कियां इस्लाम कबूल कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 10 साल का आंकड़ा 32 हजार लिया गया है।

57
क्या फर्जी है सुदीप्तो सेन का दावा?

फैक्ट चैक एजेंसी ऑल्टन्यूज की मानें तो सुदीप्तो सेन का दावा फर्जी है। उन्होंने दावा किया है कि फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन से जब उनके आंकड़े से संबंधित डाटा मांगा गया तो उन्होंने यह कहकर देने से इनकार कर दिया कि वे फिल्म रिलीज होने के बाद यह शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि वे रिलीज से पहले अपनी फिल्म के मकसद को उजागर नहीं करना चाहते।

67
दावे, जो 'द केरल स्टोरी' को सही ठहराते हैं

कुछ ऐसे दावे हैं, जो 'द केरल स्टोरी' की कहानी को सही ठहराते हैं। मसलन, तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अफगानिस्तान की जेल में 4 भारतीय महिलाएं पाई गई थीं, जो ISIS में शामिल होने वहां पहुंची थीं। इसके अलावा 2016 में 21 भारतीयों के देश छोड़कर ISIS जॉइन करने का दावा सामने आया था। इनमें एक स्टूडेंट भी थी, जिसे शादी से पहले इस्लाम अपनाया था और देश छोड़ते वक्त वह प्रेग्नेट थी।

77
'द केरल स्टोरी' की स्टारकास्ट

'द केरल स्टोरी' को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इदनानी की अहम भूमिका है। अदा शर्मा इस फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसके इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है।

और पढ़ें…

उस रात प्रियंका चोपड़ा के साथ क्या हुआ कि बालकनी में ठुक गई थीं सलाखें

शाहरुख़ खान ने फैन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, VIRAL VIDEO देख बोले - पठान चल गई तो अकड़ आ गई

कौन है ये एक्ट्रेस, जो मना रही तलाक का जश्न, फोटोशूट हुआ वायरल

प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' बनी दुनिया की नं. 1 वेब सीरीज, खराब रिव्यूज के बावजूद मचाया तहलका

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories