The Kerala Story: अदा शर्मा को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 7 स्टार्स की रकम के बारे में

The Kerala Story Star Cast Fees. रिलीज से पहले विवादों में फंसी फिल्म The Kerala Story को लेकर हर तरफ विरोध हो रहा है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की इस फिल्म में काम करने वाली लीड स्टारकास्ट की फीस को लेकर जानकारी सामने आई हैं।

Rakhee Jhawar | Published : May 4, 2023 9:22 AM IST / Updated: May 09 2023, 02:19 PM IST
18
30 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म The Kerala Story

आपको बता दें कि को फिल्म The Kerala Story को 30 करोड़ के बजट में तैयार किया है, जो 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कई संगठन आगे आए हैं।

28
अदा शर्मा को द केरला स्टोरी में काम करने मिली सबसे ज्यादा फीस

फिल्म The Kerala Story में अदा शर्मा लीड रोल प्ले कर रही है। फिल्म में काम करने के लिए अदा को 1 करोड़ रुपए फीस मिली है। आपको बता दें कि अदा ने अपने करियर में अभी तक एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।

38
टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं योगिता बिहानी

योगिता बिहानी को फिल्म The Kerala Story में काम करने के लिए 30 लाख रुपए मिले हैं। योगिता का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। उन्होंने टीवी सीरियलों से अपना करियर शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म एके बनाम एके 2020 में आई थी।

48
द केरला स्टोरी में काम करने सोनिया बालानी को मिली इतनी रकम

The Kerala Story में सोनिया बालानी अहम रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हेंन 30 लाख रुपए फीस मिली है। सोनिया ने भी कई टीवी सीरियलों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म तुम बिन 2016 में रिलीज हुई थी।

58
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस है सिद्धि इदनानी

बात सिद्धि इदनानी की करें तो उन्हें The Kerala Story में काम करने के लिए 30 लाख रुपए मिले हैं। सिद्धि को ज्यादातर तमिल और तेलुगु फिल्मों में देखा गया है। उन्होंने 2018 में डेब्यू किया था।

68
विजय कृष्णा को मिली The Kerala Story के लिए इतनी फीस

The Kerala Story में विजय कृष्णा का खास रोल है। फिल्म में काम करने विजय को 25 लाख रुपए फीस मिली है। विजय ने भी ज्यादातर साउथ की फिल्मों में ही काम किया है। वे एक थिएटर आर्टिस्ट भी हैं।

78
फिल्मों में नजर आ चुके हैं प्रणय पचौरी

प्रणय पचौरी भी The Kerala Story में नजर आएंगे। इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 20 लाख रुपए फीस मिली है। प्रणय एक्टर के साथ यूट्यूबर भी हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

88
कई सीरियलों में किया प्रणव मिश्रा ने काम

फिल्म द केरला स्टोरी में काम करने के लिए प्रणव मिश्रा को सबसे कम फीस मिली है। उन्हें फीस के तौर पर 15 लाख रुपए मिले है। बता दें कि प्रणव ने अभी तक सिर्फ टीवी सीरियलों में ही काम किया है।

ये भी पढ़ें...

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में

MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos