शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- लोग उड़ाते थे मजाक, मारते थे उलटे सीधे ताने

Published : Apr 24, 2023, 10:31 AM IST
Shehnaaz Gill

सार

शहनाज गिल ने खुलासा किया कि बिग बॉस 13 के दौरान लोगों ने उनको मोटे होने की वजह से खूब ताने मारे थे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को लगता था कि शहनाज सिर्फ सलवार सूट ही पहन सकती हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस शहनाज गिल ने ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि 2019 में आए टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में उनकी खूब बॉडी शेमिंग हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि ताने सुनने के बाद उन्हें वजन घटाना पड़ा। इसी के साथ उनके कपड़े पहनने के ढंग में भी काफी बदलाव आया है।

शहनाज ने खुद पर की मेहनत

शहनाज कहती हैं, 'मैंने खुद को बदला है, खुद पर मेहनत की है। जब लोगों ने मुझे अच्छी सलाह दी तो मैंने उन्हें फॉलो किया और खुद में सुधार किया। मैंने अपना वजन कम किया, क्योंकि बिग बॉस के दौरान मैंने मोटे होने के कारण बहुत कमेंट्स सुने।'

शहनाज ने बदली अपनी स्टाइल

शहनाज आगे कहती हैं, 'इसके बाद मैंने अपनी स्टाइल बदल ली, क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं सिर्फ सलवार सूट ही पहन सकती हूं। मैंने लोगों के दिमाग में पल रहे उन विचारों को खत्म कर डाला और आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी ताकि आगे बढ़ती रहूं।'

रिया कपूर की फिल्म में नजर आने वाली हैं शहनाज

शहनाज गिल को असली पहचान 'बिग बॉस 13' से मिली थी। इस शो के जरिए उन्होंने हर किसी के दिल में जगह बनाई थी। इस समय वो अपने टॉक शो देसी वाइब्स को होस्ट करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। इस फिल्म में शहनाज के साथ-साथ पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और सलमान खान भी हैं। शहनाज के अगले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द रिया कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक