Govind Namdev Affair Rumor: जिस 39 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा नाम, अब वही गोविंद नामदेव पर भड़क उठी!

Published : Jun 12, 2025, 11:36 AM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 11:42 AM IST
Govind Namdev Shivangi Verma

सार

गोविंद नामदेव ने शिवांगी वर्मा संग अफेयर की खबरों को पब्लिसिटी स्टंट बताया, जिस पर शिवांगी ने उन्हें 'बुजुर्ग और सठिया' कहकर जवाब दिया। नामदेव ने कहा कि शिवांगी ने ही फिल्म प्रमोशन के लिए रोमांटिक एंगल बनाने का सुझाव दिया था।

गोविंद नामदेव लंबे समय से 39 साल छोटी शिवांगी वर्मा के साथ अफेयर की ख़बरों की वजह से सुर्खियां बटोर रहे थे। अब दोनों ही कलाकार एक-दूसरे के आमने -सामने हैं। एक ओर 70 साल के गोविंद ने शिवांगी संग अपने अफेयर की ख़बरों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है तो वहीं खुद शिवांगी उन पर भड़क उठी हैं। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गोविंद नामदेव ने खुलासा किया था कि शिवांगी वर्मा ने उन्हें अपनी फिल्म 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' के प्रमोशन के लिए उनके बीच रोमांटिक एंगल को प्रमोट करने का सुझाव दिया था। शिवांगी को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने दिग्गज एक्टर पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला।

गोविंद नामदेव पर भड़कीं एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा

31 साल की शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के बयान पर रिएक्शन देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "सही कहा है किसी ने...बुजुर्ग बढ़ती उम्र के साथ सठिया जाते हैं।" इसके साथ उन्होंने अंग्रेजी में गोविंद नामदेव का जिक्र G और N के अलावा उनके नाम के बाकी अक्षरों को स्टार (*) करते हुए किया है। शिवांगी वर्मा ने अपना यह रिएक्शन इंस्टा स्टोरी पर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

गोविंद नामदेव ने अपने बयान में क्या कहा था?

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने दावा किया था कि पहले वे शिवांगी वर्मा के आइडिया से सहमत थे। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने उन्हें बिना बताए फिल्म को इस तरह से टैग किया कि उनके रिलेशनशिप की अफवाह उड़ गई और ग़लतफ़हमी पैदा हो गई। इसके बाद गोविंद ने उनसे यह कहते हुए दूरी बना ली कि वे बेवजह के ड्रामा में शामिल नहीं होना चाहते। बकौल नामदेव, “लोगों ने हमारे बारे में अटकलें लगाना शुरू कर दिया। सच कहूं तो मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। यही वजह है कि मैंने उनसे (शिवांगी) से बात करना बंद कर दिया। मैं इस बेवजह के ड्रामा में शामिल नहीं होना चाहता था।”

गोविंद नामदेव की शादी में दिक्कत की अटकलें लगीं

गोविंद नामदेव ने यह दावा भी किया था कि शिवांगी ने पब्लिसिटी के लिए उनके अफेयर की झूठी खबर इस कदर फैलाई कि लोग उनके और उनकी पत्नी सुधा की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत के कयास लगाने लगे। वे कहते हैं, "ऐसे कयास लगाए गए कि मेरे घर पर असर पड़ा है और मैं और मेरी पत्नी अलग होने पर विचार कर रहे हैं। मैंने तब इस पर कुछ नहीं कहा और अब भी कुछ नहीं कहूंगा। सब लोग सच देख सकते हैं। अगर कोई इनकार कर रहा है तो वो मेरी दिक्कत नहीं है। मैं यहां किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं हूं।" नामदेव ने यह भी कहा कि इन सब से उन्हें अपनी ऑडियंस, करीबी दोस्तों और फैमिली के लिए खेद महसूस होने लगा था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी